फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बंगाल चुनाव 2021बंगाल चुनाव का सुपर फ्राइडे: BJP आज कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान, ममता की भी है पूरी तैयारी

बंगाल चुनाव का सुपर फ्राइडे: BJP आज कर सकती है उम्मीदवारों का ऐलान, ममता की भी है पूरी तैयारी

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर मंथन...

Amit Shah and Mamata Banerjee
1/ 2Amit Shah and Mamata Banerjee
Nadda and mamata banerjee
2/ 2Nadda and mamata banerjee
एजेंसी,नई दिल्लीFri, 05 Mar 2021 06:34 AM
ऐप पर पढ़ें

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक हुई और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर मंथन हुआ। पश्चिम बंगाल में पहले दो चरणों में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं, उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई। हालांकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई। सूत्रों के मुताबिक पार्टी आज यानी शुक्रवार को बंगाल के साथ-साथ असम में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। हालांकि, नंदीग्राम के महासंग्राम में शुभेंदु अधिकारी भाजपा की ओर से मैदान में उतरेंगे या नहीं, अब तक इस प फैसला नहीं हो सका है। 

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि बैठक में पहले दो चरणों में जिन सीटों पर मतदान होने हैं, उन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि नामों को अंतिम रूप देकर जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए शुभेन्दु अधिकारी को उतारे जाने को लेकर बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका लेकिन सूत्रों की मानें तो पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ वहां से मैदान में उतार सकती है। सूत्रों का कहना है कि खुद अधिकारी ने वहां से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, इस बारे में जब भाजपा नेता मुकुल राय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता चाहते हैं कि अधिकारी नंदीग्राम से चुनाव लड़ें लेकिन पार्टी ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। ज्ञात हो कि कभी ममता बनर्जी के करीबी रहे अधिकारी कुछ महीने पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में जबकि असम में 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा।

वहीं, टीएमसी की ओर से सभी 294 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा आज यानी शुक्रवार को की जा सकती है। यह लिस्ट 27 मार्च और 1 अप्रैल को होने वाले दो चरणों की वोटिंग वाले इलाकों की होगी। टीएमसी के एक नेता ने बताया, 'ममता बनर्जी की ओर से शुक्रवार को लिस्ट का ऐलान किया जा सकता है। वह पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि वह पूर्वी मिदनापुर जिले की नंदीग्राम सीट से लड़ेंगी। इसके अलावा वह एक और सीट भवानीपुर से भी मुकाबले में उतर सकती हैं। यह ममता बनर्जी का गृह क्षेत्र है और फिलहाल वह इसी सीट से विधायक हैं।'

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पिछले 10 सालों से सत्ता में है। इस बार भाजपा और अन्य विपक्षी दल उसे चुनौती दे रहे हैं। भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है। उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए आज भाजपा मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें