फोटो गैलरी

Hindi News विधानसभा चुनाव बंगाल चुनाव 2021Bengal Results 2021: बंगाल में पिछड़ी बीजेपी तो बोले विजयवर्गीय- शाम होने तक पार कर जाएंगे जादुई आंकड़ा

Bengal Results 2021: बंगाल में पिछड़ी बीजेपी तो बोले विजयवर्गीय- शाम होने तक पार कर जाएंगे जादुई आंकड़ा

पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी मतगणना के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को भरोसा जताया कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बैलेट वोटों की गिनती से मिल रहे शुरुआती...

Bengal Results 2021: बंगाल में पिछड़ी बीजेपी तो बोले विजयवर्गीय- शाम होने तक पार कर जाएंगे जादुई आंकड़ा
लाइव हिन्दुस्तान,कोलकाताSun, 02 May 2021 11:31 AM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी मतगणना के बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को भरोसा जताया कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बैलेट वोटों की गिनती से मिल रहे शुरुआती रुझान चुनावी नतीजों की ओर संकेत नहीं करते हैं। बीजेपी के पश्चिम बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय ने कहा, ''शाम होने तक हम जादुई आंकड़ें को पार कर जाएंगे। मुझे पूरा भरोसा है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी।''

उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में तीन सीट जीतने वाली भाजपा अच्छी प्रगति कर रही है। सुबह साढ़े 10 बजे तक 156 सीटों पर उपलब्ध रुझानों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 101 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है जबकि भाजपा केवल 53 सीटों पर आगे चल रही है। मतगणना के शुरुआती चरणों में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी।

उन्होंने कहा, ''डाक मत पत्र के जरिए मतदान करने वालों को तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने आतंकित किया हुआ था...हमारा आकलन है कि डाक मत मत्रों में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहेगा। हालांकि बीजेपी अच्छी प्रगति कर रही है।'' निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भाजपा केवल 53 सीटों पर आगे चल रही है। मतगणना के शुरुआती चरणों में दोनों पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी।

हालांकि, मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी एवं मौजूदा विधायक शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रही हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं लेकिन प्रत्याशियों की मौत की वजह से शमशेरगंज और जांगीपुर सीट पर चुनाव नहीं हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें