फोटो गैलरी

Hindi News एशियाई खेल 2018Asian Games 2018: भारतीय महिला हाकी टीम ने कजाखस्तान को 21-0 से रौंदा

Asian Games 2018: भारतीय महिला हाकी टीम ने कजाखस्तान को 21-0 से रौंदा

भारतीय महिला हाकी टीम की चार खिलाड़ियों ने हैट्रिक बनाई जिससे टीम ने एशियाई खेलों में कजाखस्तान की कमजोर टीम को 21-0 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पूल बी के मैच में भारत ने 18 खिलाड़ियों को...

Asian Games 2018: भारतीय महिला हाकी टीम ने कजाखस्तान को 21-0 से रौंदा
भाषा। ,जकार्ता। Tue, 21 Aug 2018 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय महिला हाकी टीम की चार खिलाड़ियों ने हैट्रिक बनाई जिससे टीम ने एशियाई खेलों में कजाखस्तान की कमजोर टीम को 21-0 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पूल बी के मैच में भारत ने 18 खिलाड़ियों को आजमाया जिसमें से 10 गोल करने में सफल रहीं। भारतीय टीम हालांकि 22-0 के एशियाई खेलों के रिकार्ड से एक गोल से चूक गई। भारतीय महिला हाकी टीम ने 1982 एशियाई खेलों में हांगकांग को 22-0 से हराया था।

भारत की तीन खिलाड़ियों ने लगाई हैट्रिक 
भारत की ओर से नवनीत कौर (11वें, 12वें, 16वें, 48वें, 48वें मिनट) ने पांच गोल दागे। जबकि ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर (आठवें, 36वें, 44वें और 51वें मिनट) ने चार गोल किए। लालरेमसियामी (नौवें, 19वें और 29वें मिनट) और वंदना कटारिया (28वें, 37वें और 52वें मिनट) ने तीन-तीन गोल दागे। एशियाई खेल 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम एफआईएच तालिका में नौवें जबकि कजाखस्तान 34वें स्थान पर है। भारत टूर्नामेंट की सबसे बेहतर रैंकिंग वाली टीम है।

Asian Games 2018: चोट को नजरअंदाज कर दिव्या काकरन ने जीता कांस्य पदक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें