फोटो गैलरी

Hindi News एशियाई खेल 2018रेलवे में अफसर बनेंगे Asian Games में स्वर्ण जीतने वाले बजरंग और विनेश

रेलवे में अफसर बनेंगे Asian Games में स्वर्ण जीतने वाले बजरंग और विनेश

रेलवे एशियाई खेलों में पुरूष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को पदोन्नति देकर राजपत्रित अधिकारी का पद देगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि...

रेलवे में अफसर बनेंगे Asian Games में स्वर्ण जीतने वाले बजरंग और विनेश
भाषा। ,नयी दिल्ली। Tue, 21 Aug 2018 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे एशियाई खेलों में पुरूष और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को पदोन्नति देकर राजपत्रित अधिकारी का पद देगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों को हाल में घोषित की गयी नीति के अनुरूप पदोन्नति दी जाएगी। गत तीन अगस्त को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के खिलाड़ियों को पदोन्नति देने के लिए नयी नीति को मंजूरी दी थी। 

नीति के तहत ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के अलावा पद्मश्री से सम्मानित खिलाड़ियों और कोच को पदोन्नति देकर अधिकारियों का पद दिया जाएगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'ओलंपिक में दो बार खेलने वाले, एशियाई खेलों/राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के प्रयास को उचित मान्यता देने के लिए उन्हें अधिकारी पद पर पदोन्नत करने का फैसला किया गया है।'

Asian Games 2018: संजीव राजपूत ने निशानेबाजी में भारत को दिलाया तीसरा सिल्वर मेडल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें