फोटो गैलरी

Hindi News एशियाई खेल 2018Asian Games 2018: तरंदाजी में महिला और परुष टीम का सफर हुआ समाप्त

Asian Games 2018: तरंदाजी में महिला और परुष टीम का सफर हुआ समाप्त

भारतीय महिला और पुरुष तीरंदाजी टीम को 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को रिकर्व स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में क्रमश: चीनी ताइपे और दक्षिण कोरिया के  खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अंकिता...

Asian Games 2018: तरंदाजी में महिला और परुष टीम का सफर हुआ समाप्त
आइएनएस।,जकार्ता। Sat, 25 Aug 2018 03:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय महिला और पुरुष तीरंदाजी टीम को 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को रिकर्व स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में क्रमश: चीनी ताइपे और दक्षिण कोरिया के  खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अंकिता भरत, प्रोमिला दाईमेरी, दीपिका कुमारी की भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे ने 6-2 से मात दी। पहले सेट में भारतीय टीम ने 55 का स्कोर किया तो वहीं चीनी ताइपे की टीम ने 56 अंक अपने खाते में डाले। दूसरे सेट में विपक्षी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फिर से 56 अंक अर्जित किए जबकि भारत केवल 51 अंक ही हासिल कर पाया। भारतीय टीम ने तीसरे सेट में वापसी करते हुए 55-52 से जीत दर्ज की।

पहले सेट में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और स्कोर 54-54 रहा। दक्षिण कोरिया ने दूसरे सेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए 56-54 से जीत दर्ज की। दक्षिण कोरिया ने तीसरे सेट में भी भारत को वापसी करने का मौका नहीं दिया और 56-54 से जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम किया। इससे पहले, भारत ने वियतनाम को प्री-क्वार्टर फाइनल में 5-3 से हराया था। भारत ने चार सेट के बाद कुल 214 अंक हासिल किए जबकि वियतनाम कुल 205 अंक ही अर्जित कर पाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें