फोटो गैलरी

Hindi News एशियाई खेल 2018Asian Games 2018: अनस-राजीव 4x100 मी. के सेमी. में पहुंचे, चेतन ऊंची कूद के फाइनल में

Asian Games 2018: अनस-राजीव 4x100 मी. के सेमी. में पहुंचे, चेतन ऊंची कूद के फाइनल में

भारत के धावक मोहम्मद अनस और राजीव अकोरिया ने 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अनस ने हीट-1 में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के...

Asian Games 2018: अनस-राजीव 4x100 मी. के सेमी. में पहुंचे, चेतन ऊंची कूद के फाइनल में
आईएएनएस।,जकार्ता। Sat, 25 Aug 2018 12:17 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के धावक मोहम्मद अनस और राजीव अकोरिया ने 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अनस ने हीट-1 में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने 45.63 सेकेंड में दूरी तय करते हुए हीट में पहले स्थान पर कब्जा जमाया। 

हीट-4 में राजीव अरोकिया दूसरे स्थान पर रहे
वहीं राजीव अरोकिया ने हीट-4 में 46.82 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल करने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनकी हीट में पहले स्थान पर कतर के हसन अबडाएलेह रहे जिन्होंने 46.28 सेकेंड का समय निकाला। अनस और राजीव शनिवार शाम 7 बजे फाइनल रेस में उतरेंगे।

ऊंची कूद के फाइनल में पहुंचे चेतन बालासुब्रमण्या
ऊंची कूद में चेतन बालासुब्रमण्या 2.15 मीटर की छलांग लगाकर फाइनल में पहुंचे। कोई भी क्वालीफायर 2.20 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन मार्क नहीं छू सका। चेतन ने 2.05 से शुरूआत की और आखिरी प्रयास में 2.15 मीटर की छलांग लगाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें