फोटो गैलरी

Hindi News अनोखीरेसिपी: ब्रेकफास्ट में बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट वेज आमलेट 

रेसिपी: ब्रेकफास्ट में बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट वेज आमलेट 

सामाग्री - 100 ग्राम बेसन - 1 बड़ा चम्मच ब्रेड क्रंब्स - आधा चम्मच लाल मिर्च पाऊडर - हरी मिर्च (कटी हुई) - थोड़ी सी हल्दी  - आधा चम्मच गरम मसाला - 1 चम्मच लहसुन पेस्ट - 50 ग्राम प्याज...

रेसिपी: ब्रेकफास्ट में बनाएं हेल्दी और स्वादिष्ट वेज आमलेट 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीेMon, 29 May 2017 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सामाग्री

- 100 ग्राम बेसन
- 1 बड़ा चम्मच ब्रेड क्रंब्स
- आधा चम्मच लाल मिर्च पाऊडर
- हरी मिर्च (कटी हुई)
- थोड़ी सी हल्दी 
- आधा चम्मच गरम मसाला
- 1 चम्मच लहसुन पेस्ट
- 50 ग्राम प्याज (कटा हुआ)
- 20 ग्राम शिमला मिर्च (कटी हुई)
- धनिया (कटा हुआ)
- तेल तलने के लिए
- नमक स्वादअनुसार
पानी- जरुरत के अनुसार

बनाने की विधि-

वेज आमलेट बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बेसन, ब्रेडक्रंब्स और नमक को मिलाएं। अब इस मिश्रण में थोड़ा सा पानी डालकर घोल तैयार कर लें। इस घोल को 30 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें। इसके बाद इसमें लहसुन, लाल मिर्च पाऊडर, हरी मिर्च और हल्दी डालकर अच्छी तरह फेंटे। अब एक पैन गर्म कर लें और थोड़ा सा घोल पैन में डालें। इसमें ऊपर से प्याज, शिमलामिर्च और धनिया डाल दें फिर थोड़ा सा तेल किनारों पर डालें। अब इसे ढक कर थोड़ी देर के लिए धीमी आंच पर पकाएं फिर इसे पलट कर पकाएं। वेज आमलेट तैयार है। इसे सॉस के साथ सर्व करें। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें