फोटो गैलरी

Hindi News अनोखी नवरात्रि पर बनाएं हेल्दी कूट्टू के आटे का चीला

नवरात्रि पर बनाएं हेल्दी कूट्टू के आटे का चीला

नवरात्रि के व्रत में अधिकतर लोग फलाहार करते हैं। ऐसे में डाइट का कुछ खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसी ही एक हेल्दी रेसिपी है कूट्टू के आटे का चीला: साम्रगी कूटू का आटा: 100 ग्राम अरबी: दो तीन...

 नवरात्रि पर बनाएं हेल्दी कूट्टू के आटे का चीला
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sun, 18 Mar 2018 11:53 AM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्रि के व्रत में अधिकतर लोग फलाहार करते हैं। ऐसे में डाइट का कुछ खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसी ही एक हेल्दी रेसिपी है कूट्टू के आटे का चीला:

साम्रगी
कूटू का आटा: 100 ग्राम
अरबी: दो तीन टुकड़े
काली मिर्च:  एक छोटा चम्मच 
सेंधा नमक: स्वादानुसार

सबसे पहले कूट्टू के आटे को छान लें। इसके बाद इसमें अरबी को उबाल लें और छीलकर इसे मैश कर लें। मैश किए हुए अरबी टुकड़े कूट्टू के आटे में मिला लें। इसके बाद इसे कूट्टू के आटे में मिला लें। इसके बाद इसमें सैंधा नमक और काली मिर्च का पाउडर मिलाएं और घोल को अच्छे से मिलाएं। 15 मिनिट इसे ढककर रख लें। तला गर्म कर चीले को फैलाएं  और दोनों तरफ से सेंके।

इसे दही के साथ या फिर धनियां की चटनी के साथ परोसें।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें