Hindi Newsअनोखी न्यूज़In this way you can write your own success story

ऐसे लिखें खुद अपनी सफलता की कहानी

आपके पास शानदार बिजनेस आइडिया है, फाइनेंस से जुड़ी चुनौतियां से भी आप निपट चुकी हैं और अपना काम शुरू करने का निर्णय ले लिया है। यह सब तो ठीक है, पर अपना व्यवसाय शुरू करने से पहले कुछ बातों को जरूर...

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2020 05:46 PM
share Share
Follow Us on

आपके पास शानदार बिजनेस आइडिया है, फाइनेंस से जुड़ी चुनौतियां से भी आप निपट चुकी हैं और अपना काम शुरू करने का निर्णय ले लिया है। यह सब तो ठीक है, पर अपना व्यवसाय शुरू करने से पहले कुछ बातों को जरूर गांठ बांध लें, बता रही हैं 
मोनिका अग्रवाल

अनिता डोंगरे आज देश की प्रमुख फैशन डिजाइनर हैं। पर, क्या आप जानती हैं कि उनके करियर की शुरुआत कैसे हुई? उन्होंने आज से 25 साल पहले सिर्फ दो सिलाई मशीन के साथ अपना बुटीक खोला था। विश्वास नहीं हो रहा ना? टीवी की दुनिया से लेकर इंटरनेट और फिल्मों की दुनिया तक में एक प्रोड्यूसर के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकीं एकता कपूर का सफर पिता के गैरेज से शुरू हुआ था। ये कुछ उदाहरण उन महिला उद्यमियों के हैं, जिन्होंने इस थ्योरी को बदल दिया कि सिर्फ पुरुष ही सफल व्यवसायी बन सकते हैं। अगर आप भी सफल उद्यमी बनना चाहती हैं तो उसके लिए कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखें: 

जल्दबाजी ना करें-
किसी भी व्यवसाय को शुरू करना बहुत ही हिम्मत और हौसले का काम है। पर, जल्दबाजी में शुरू किया गया व्यवसाय आपके लिए परेशानी का कारण भी बन सकता है। यह जरूरी है कि सोच-समझकर व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया जाए। व्यवसाय किसी भी फील्ड से संबंधित हो, लेकिन शुरुआती दौर में उसमें बहुत ज्यादा निवेश करने की गलती नहीं करें। निवेश हमेशा किश्तों में करें। सही योजना के अभाव में किया गया निवेश आपके व्यवसाय को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। आप चाहें तो इसके लिए व्यवसाय विशेषज्ञ या व्यवसाय प्लानर की सेवाएं भी ले सकती हैं। जोश में आकर नए सफर की शुरुआत में ही कोई ऐसा निर्णय नहीं लें, जो बाद में आपके लिए परेशानी का कारण बने। 

योग्यता और क्षमता की परख-
आप अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार कोई भी सामान्य बिजनेस शुरू कर सकती हैं क्योंकि व्यवसाय का संबंध छोटे या बड़े आइडिया  से नहीं है। एक साधारण व्यवसाय से भी आप असाधारण मुकाम हासिल कर सकती हैं। व्यवसाय की सफलता के लिए खुद की योग्यता को पहचानना जरूरी है। दूसरों की देखा-देखी में कोई काम शुरू नहीं करें। जब आप अपनी योग्यता को पहचान कर बिजनेस की शुरुआत करेंगी तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें। विफलता मिलने पर अपना हौसला कमजोर न होने दें। 

-घर और काम में उचित सामंजस्य-
सोनम अकसर परेशान रहती थी क्योंकि उसने घर बैठे ही फ्रीर्लांन्सग का काम चुना था। पर, चाहकर भी घर की जिम्मेदारियों के कारण वह अपने काम पर फोकस नहीं कर पाती थी। अगर आप भी फ्रीर्लांन्सग  का विकल्प चुन रही हैं तो सबसे पहले यह तय करें कि आपको कितना समय अपने घर की जिम्मेदारियों को देना है और कितना समय अपने काम को। एक महिला के रूप में सफल लीडर और प्रोफेशनल बनने के लिए आपको कई तरह की परिस्थितियों से तालमेल बैठाना होगा। ऐसे में आपके लिए पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बीच सही संतुलन बनाने की कला सीखना बहुत जरूरी है।

चुनौतियों को स्वीकारें-
कुछ बरस पहले एक फिल्म आई थी, इंग्लिश-विंग्लिश।  इस फिल्म में एक भारतीय महिला अपने घर को भी संभालती है और घर से ही लड्डू बनाकर बेचने का अपना एक छोटा-सा व्यवसाय भी करती है। बाद में जब वह अपनी बहन के पास विदेश जाती है और वहां इंग्लिश स्पीकिंग क्लास ज्वॉइन करती है, तब उसे पता चलता है कि वह एक बिजनेस वुमन है। यहां इस फिल्म का उल्लेख करने के पीछे एक कारण यह है कि हम भारतीय महिलाओं को विदेशी महिलाओं के मुकाबले थोड़ा कम आंका जाता है। शायद आत्मविश्वास की कमी और सामाजिक दबाव हमारी प्रगति में अवरोधक का काम करने लगते हैं। पर, यदि आप अपनी जिंदगी में सफलता पाना चाहती हैं तो इन रुकावटों से पार पाने की तरकीब आपको विकसित करनी होगी।

समझें बाजार की मांग- 
महिला उद्यमी के तौर पर आपको मुख्य रूप से मार्र्केंटग के 6 पी  को ध्यान रखना होगा। ये 6 पी हैं:  प्रोडक्ट, प्राइस, प्लेस, प्रमोशन, प्यूपिल, प्रोसेस।  बहुत सी महिलाओं को लगता है कि वे अपने काम में स्किल्ड हैं एवं आसानी से उसे पूरा कर सकती हैं। पर, यही अति आत्मविश्वास कई बार विफलता का कारण बन जाता है। अपने दिन की शुरुआत उस दिन की जिम्मेदारियों की लिस्ट बनाने के साथ करें। इस काम में बस कुछ मिनट ही लगेगा, पर आप पूरे दिन चिंता मुक्त रहेंगी। बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक भी लेती रहें। अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए नेटवर्किंग पर ध्यान दें। तरह-तरह के बिजनेस सेमिनार में भाग लें। इससे लोगों के बीच आपकी  पहचान कायम होगी। 

वित्तीय स्थिति का ध्यान रखें-
अपनी वित्तीय स्थिति का ध्यान रखते हुए ही कोई नया व्यवसाय शुरू करना समझदारी है। यदि आपको अपने आइडिया पर भरोसा है कि वह एक सफल बिजनेस साबित होगा, तभी बैंक आदि से वित्तीय मदद लें ताकि बैंक को पैसे वापस करने में आपको बाद में परेशानी नहीं हो। विभिन्न बैंकों द्वारा खासतौर पर महिला उद्यमियों के लिए महिला वैभव लक्ष्मीर्, ंसड (सिंडिकेट बैंक)महिला शक्ति, मुद्रा स्कीम आदि योजनाओं के तहत सस्ती दरों पर लोन दिया जा रहा है। इन्हें वुमन स्पेशल स्कीम्स के नाम से भी जाना जाता है।

बिजनेस करने की समझ- 
यदि आप एक बड़ा कारोबार शुरू करने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको कई लोगों की टीम और उस क्षेत्र के एक्सपर्ट जैसे सेल्स, टेक्नोलॉजी, मार्र्केंटग, एचआर आदि की जरूरत होगी । अपने काम को सफल बनाने के लिए इसके साथ आपको उच्च शिक्षा और अनुभव की भी जरूरत होगी। एक महिला उद्यमी के रूप में सफल होने के लिए आपको अपनी ताकत पहचाननी होगी। अपनी क्षमता एवं कौशल का भरपूर उपयोग करना होगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगी तो मुश्किल निर्णय लेने में भी आपको परेशानी नहीं होगी । बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की समझ आपको सही निर्णय लेने एवं कारोबार को सफल बनने के काम आएगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लें- 
समय-समय पर होने वाले बदलावों से खुद को अपडेट रखें। बाजार में अपनी पकड़ को बनाए रखने और अपने कारोबार की खामियों को दूर करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लें। आप चाहें तो ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी भाग ले सकती हैं।

खुद को कमतर न आंके-
स्वावलंबी बनना और अपना बिजनेस शुरू करने में कुछ गलत नहीं है। पर, इस दौरान अपनी सोच को सकारात्मक रखना जरूरी है। यदि आपमें उत्साह और जुनून की कमी है तो सफलता मिलना भी मुश्किल हो जाएगा। अपना जो भी व्यवसाय शुरू करें, उसमें सफलता प्राप्त करने के लिए अपना काम पूरे उत्साह से करें। बिजनेस स्किल्स को विकसित करने की दिशा में लगातार काम करें। खुद को अपने प्रतिद्वंदियों से कम आंकने की गलती कभी न करें।खुद को कमतर न आंके 

खराब दौर के लिए भी रहें तैयार-  
व्यवसाय में हमेशा जोखिम होता है। बहुत बार हम सफल होते हैं और बहुत बार असफल। पर, इसका मतलब यह नहीं है कि आप घबरा जाएं। हालात कैसे भी हों, अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखें। उद्यमी के रूप में आपकी सफलता इस बात पर भी निर्भर करेगी कि आप अपनी आय पर कैसे नजर रखती हैं। अपनी आय और व्यय दोनों पर पैनी नजर रखें। इन दोनों के प्रति बरती गई थोड़ी-सी अनदेखी आपके व्यवसाय को विफल बना सकती है।  मानसिक रूप से इस बात के लिए भी तैयार रहें कि बुरा दौर भी आ सकता है।
(फाइनेंशियल कंसल्टेंट एनके अग्रवाल और एंटरप्रेन्योर वत्सला चोपड़ा से बातचीत पर आधारित)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें