If you are troubled by shortage of money then you can start these 7 works from home to get rid of money related problems पैसों की किल्लत से हैं परेशान तो घर से ही शुरू कर सकते हैं ये 7 काम , Anokhi Hindi News - Hindustan
Hindi Newsअनोखी न्यूज़If you are troubled by shortage of money then you can start these 7 works from home to get rid of money related problems

पैसों की किल्लत से हैं परेशान तो घर से ही शुरू कर सकते हैं ये 7 काम

अपने पैरों पर खड़े होने की अनुभूति कुछ और ही होती है। अगर आप किसी कारण से नौकरी के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं तो घर बैठे ही अपना कुछ काम शुरू कीजिए। विकल्प बता रही हैं स्वाति गौड़ यह बात...

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 1 Feb 2020 06:30 PM
share Share
Follow Us on
पैसों की किल्लत से हैं परेशान तो घर से ही शुरू कर सकते हैं ये 7 काम

अपने पैरों पर खड़े होने की अनुभूति कुछ और ही होती है। अगर आप किसी कारण से नौकरी के लिए घर से बाहर नहीं निकल पा रही हैं तो घर बैठे ही अपना कुछ काम शुरू कीजिए। विकल्प बता रही हैं स्वाति गौड़

यह बात किसी नहीं छिपी है कि आत्मनिर्भर लोग ज्यादा आत्मविश्वासी होते हैं। सिर्फ ऑफिस में नौकरी करके ही आत्मनिर्भर बना जा सकता है। करियर के क्षेत्र में खुलते नये-नये अवसरों ने इतने सारे विकल्प हमारे सामने रख दिये हैं कि अब आप नौकरी के बजाए अपना खुद का काम करके पैसा कमा सकती हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि बहुत से काम तो ऐसे हैं, जिनके लिए आपको घर से बाहर भी कहीं जाने की जरूरत नहीं है। तो इन कामों के जरिये अपना खुद का पैसा कमाइये, साथ ही इस ग्लानि से भी मुक्त हो जाइये कि आप घर-परिवार का ध्यान कैसे रख पाएंगी।
 
वैसे यह भी सच है कि अपना खुद का कोई भी काम शुरू करना इतना भी आसान नहीं होता और अपनी मेहनत को मुनाफे में बदलने के लिए एक चरणबद्ध रणनीति भी बनानी पड़ती है। लेकिन अगर शुरूआत सकारात्मक और दमदार हो तो सफलता मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए काम शुरू करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि अपनी पसंद का काम शुरू करें और उसके बारे में पहले सारी जानकारी इकट्ठा कर लें। फिर देखिये कि कैसे आपके सपने धीरे-धीरे साकार होते चले जाते हैं। तो आइये बात करें कुछ ऐसे क्षेत्रों के बारे में, जिनमें आप अपने पैर जमा सकती हैं।
 
कलम की कारीगरी-
क्या अक्सर लोग आपकी हाजिरजवाबी की तारीफ करते हैं या आपकी बातों का चुटीला अंदाज लोगों को बेहद पसंद आता है? कहने का मतलब है कि अगर शब्दों को बुनना आपका शौक है, तो फ्रीलांस कंटेंट राइटर के क्षेत्र में आप बहुत कुछ कर सकती हैं। वैसे भी स्मार्टफोन और इंटरनेट के क्षेत्र में आये बूम की वजह से अच्छा लिखने वालों की बाजार में हमेशा ही मांग बनी रहती है और ऐसे अनेकों प्लेटफार्म हैं जो उभरते लेखकों को अपना हुनर दिखाने का मौका देते हैं। अच्छी बात यह है कि इस क्षेत्र में अपने पैर जमाने के लिए पैसे की जगह आपको अपना दिमाग इन्वेस्ट करना है। और एक बार पैर जम जाने पर आप अच्छा खासा पैसा भी कमा सकती हैं। वैसे, इस क्षेत्र में बने रहने के लिए दिमाग पर लगातार धार लगाते रहने की जरूरत होती है। इसलिए पढ़ने की आदत डालें और जिस भी भाषा में लिखना चाहती हों, उस पर अपनी पकड़ मजबूत करें।
 
बन जाइये किचन क्वीन-
क्या लोग आपके बनाए खाने की तारीफ करते नहीं थकते। और क्या घर में कोई पार्टी वगैराह होने पर आपसे ही कोई स्पेशल डिश  बनाने के लिए कहा जाता है। अगर हां, तो क्यों ना अपनी इस कला को करियर में बदल दिया जाए। देखिए, स्वादिष्ट खाना हर किसी को पसंद आता है। इसीलिए फूड इंडस्ट्री हमेशा आगे बढ़ती रहती है। आप चाहें तो शुरूआती स्तर पर घर से ही टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं, जिसमें हॉस्टल में रहने वाले छात्रों या कामकाजी लोगों को किफायती कीमत पर घर का खाना मुहैया कराया जाता है। और अब तो इंटरनेट पर भी अनेकों ऐसी साइट्स हैं, जो आपके हाथों से बने स्वादिष्ट खाने को ग्राहकों तक पहुंचाने का काम करती हैं। 

वैसे अपनी पाक कला को दिखाने का एक अन्य अच्छा माध्यम यह है कि अपनी स्पेशल रेसिपीज के छोटी-छोटी अवधि वाले वीडियोज बना लें और उन्हें सोशल साइट्स पर अपलोड कर दें। वैसे आजकल केक बेकिंग भी बहुत चलन में है, जिसमें आप घर बैठे ही ग्राहक की पसंद और इच्छा के हिसाब से उसके लिए केक तैयार करती हैं। ऐसी अनेकों सेलिब्रेटी शेफ हैं, जिन्होंने शौकिया तौर पर खाना बनाने से शुरूआत की और आज शोहरत और पैसा दोनों कमा रही हैं। इसके लिए आपको एक अच्छे मोबाइल कैमरा और खाना बनाने के लिए जरूरी अच्छी क्वालिटी के बर्तनों की जरूरत पड़ेगी। 

बच्चों के लिए डेकेयर-
यूं तो बच्चे सभी को अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आपको हमेशा ही बच्चों से घिरे रहना पसंद है तो उनके लिए आप डेकेयर सेंटर  आसानी से शुरू कर सकती हैं। यदि माता-पिता दोनों की कामकाजी हों तो बच्चों की देखभाल एक बड़ी समस्या बन जाती है और इसी समस्या का समाधान डेकेयर के रूप में उन्हें मिलता है, जहां वे अपने बच्चों को सुरक्षित हाथों में छोड़कर रोजाना दफ्तर जा सकते हैं। अगर आपके घर में ग्राउंड फ्लोर पर थोड़ी जगह खाली है, तो डेकेयर आप आसानी से शुरू कर सकती हैं। बस आपको ध्यान यह रखना है कि जिस कमरे में आप बच्चों को रखें वह पूरी तरह सुरक्षित हो। इसके लिए शुरूआती स्तर पर 50-60 हजार रुपये निवेश करने से बात बन जाएगी, जिसमें बच्चों के आराम के लिए पलंग, गद्दे, खिलौने जैसी शामिल हैं। वैसे आप चाहें तो इस काम में अपनी मदद के लिए एक सहायक भी रख सकती हैं, जो बच्चों को दिन में दूध पिलाने, खाना खिलाने आदि में आपका हाथ बंटा सके। 

बनें सोशल मीडिया सैनिक-
वैसे यह बात को माननी पड़ेगी कि सोशल मीडिया बूम ने युवाओं के बीच जबरदस्त क्रांति ला दी है। पहले जहां किसी भी विषय से संबंधित ताजा-तरीन जानकारी सिर्फ किताबों और वेबसाइट्स पर उपलब्ध होती थी, वहीं अब हर विषय से जुड़े एक्सपर्ट आपको सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे, जो आपको मेकअप, ट्रैवल, खान-पान और फैशन से जुड़ी अनेकों जानकारियां रोजाना उपलब्ध कराते हैं। और तो और बड़े ब्रांड्स और कंपनियां भी अपने उत्पादों के प्रमोशन के लिए भी इन पेशेवरों की खूब मदद लेती हैं। 

बस, आपको जिस भी क्षेत्र में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनना है, तो उससे जुड़ी तमाम जानकारियों और गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए रखें, साथ ही अपना कंटेंट कुछ हटकर तैयार करें ताकि लोगों को उसमें कुछ नयापन लगे। इस क्षेत्र में अपना काम शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं है। आपको चाहिये एक बढ़िया सा स्मार्टफोन और वो भी शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ। लोगों से बात करने का हुनर भी है, तो इस क्षेत्र में आप काफी पैसा और शोहरत कमा सकती हैं। 

होम ट्यूशंस भी है बढ़िया विकल्प-
आपको याद होगा कि पहले शाम अक्सर सारी माएं अपने बच्चों को पढ़ाती थीं और पिता भी ऑफिस से आकर बच्चों को पढ़ाया करते थे। लेकिन अब व्यस्तताएं इतनी बढ़ गयी हैं कि माता-पिता अक्सर बच्चों की पढ़ाई का ध्यान नहीं रख पाते और उन्हें अक्सर अपने बच्चों की ट्यूशन लगवानी पड़ती है। वैसे तो मुख्य रूप से बच्चों को अंग्रेजी, गणित और साइंस जैसे विषयों में ट्यूशन की जरूरत होती है, लेकिन बड़ी कक्षाओं में अक्सर छात्र बाकी विषयों की कोचिंग लेना भी शुरू कर देते हैं। अगर आपको किसी भी विषय में महारत हासित है, तो क्यों ना बच्चों को पढ़ाया जाए। 

ऑनलाइन कोचिंग-

आजकल तो ऑनलाइन कोचिंग का ट्रेंड भी बहुत जोरों पर है, जिसमें आपको घर बैठे ही ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाना होता है। या फिर आप चाहें तो शाम के समय दो घंटे का समय निकालकर अपने घर पर ही बच्चों को ट्यूशन देने के लिए बुला सकती हैं। और इसके लिए अलग से कोई बहुत ज्यादा निवेश की जरूरत भी नहीं है। क्योंकि सिर्फ एक शांत कमरे में आपको अपने पूरे दिन से केवल दो घंटे निकालकर बच्चों को पढ़ाना है। और अगर आपका पढ़ाया हुआ बच्चों को समझ आने लगता है तो यकीन मानिये खुद ब खुद आपके और बच्चे भी पढ़ने आने लगेंगे और घर बैठे आपका काम बढ़ता चला जाएगा। इस काम में भी अच्छी बात यह है कि आप अपने काम करने के घंटे और फीस अपने मन मुताबिक तय कर सकती हैं। 

फैशन की टशन-
फैशन हम सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा है। खासतौर पर महिलाओं की तो इस पर बहुत गहरी पकड़ होती है। वैसे आप खुद भी जानती हैं कि फैशन का मतलब हमेशा रैम्प, कैटवॉक और ग्लैमरस मॉडल्स नहीं होता। तो अगर आपको भी फैशन की नब्ज पकड़नी आती है तो क्यों ना खुद का बुटीक ही शुरू किया जाए। इसके लिए ज्यादा तामझाम की भी जरूरत नहीं है। लगभग 50 हजार रुपये से यह काम आप आसानी से शुरू कर सकती हैं। बस एक कमरे में सिलाई मशीन के साथ एक हुनरमंद मास्टरजी की जरूरत है। अगर आपके द्वारा बनाई गयी ड्रेसेज के डिजाइन और फिटिंग एक बार किसी को पसंद आ गये तो यकीन मानिये कि आपके ग्राहकों की लिस्ट तेजी से बढ़ने लगेगी। लेकिन हां, बुटीक शुरू करने से पहले सिलाई और उससे जुड़ी अन्य बारीकियों पर अपनी पकड़ भी पुख्ता कर लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।