फोटो गैलरी

Hindi News अनोखीस्वाद-खजाना: ऐसे बनाएं दही कबाब, पढ़ें पूरी रेसिपी

स्वाद-खजाना: ऐसे बनाएं दही कबाब, पढ़ें पूरी रेसिपी

सामग्री चार कप गाढ़ा दही दो प्याज एक अदरक का टुकड़ा 3 हरी मिर्च आधा चम्‍मच हल्दी पावडर आधा चम्‍मच लाल मिर्च पावडर, गर्म मसाला, कसूरी मैथी दो चम्‍मच धनिया पत्ती एक कप...

स्वाद-खजाना: ऐसे बनाएं दही कबाब, पढ़ें पूरी रेसिपी
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Nov 2017 01:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सामग्री

  • चार कप गाढ़ा दही
  • दो प्याज
  • एक अदरक का टुकड़ा
  • 3 हरी मिर्च
  • आधा चम्‍मच हल्दी पावडर
  • आधा चम्‍मच लाल मिर्च पावडर, गर्म मसाला, कसूरी मैथी
  • दो चम्‍मच धनिया पत्ती
  • एक कप कॉर्नफ्लोर
  • दो टमाटर के स्लाइस
  • एक कप ब्रेड क्रम्ब्स
  • तेल
  • नमक स्वादानुसार।

विधि

दही कबाब बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में दही के साथ बारीक कटा हुआ प्याज, अदरक और हरी मिर्च डाल लें। इसके बाद इसमें हल्दी, लाल मिर्च पावडर, कसूरी मैथी, गर्म मसला और धानिया पत्ती डालकर अच्छी तरह मिलाएं। 

अब कॉर्नफ्लोर डालें और बराबर भाग में बांटकर मनचाहा आकार दें। कबाब को ब्रेड क्रम्ब्स में रोल करें। सभी कबाब को तेल में सुनहरा होने तक तल लें। अब प्लेट में निकालकर मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें