फोटो गैलरी

Hindi News अनोखी अनोखी ऑन लाइनकैसे छुड़ायें दाग-धब्बे

कैसे छुड़ायें दाग-धब्बे

  मिठाई और अल्कोहल के दाग को छुड़ाने के लिए हाइड्रोजन पैरॉक्साइड और पानी को आधा-आधा मिलायें। इस मिश्रण को दाग वाले स्थान पर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर इसे हल्के डिटर्जेंट से तुरंत ही...

कैसे छुड़ायें दाग-धब्बे
हिन्दुस्तान फीचर टीम,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2017 01:24 PM
ऐप पर पढ़ें

 

  • मिठाई और अल्कोहल के दाग को छुड़ाने के लिए हाइड्रोजन पैरॉक्साइड और पानी को आधा-आधा मिलायें। इस मिश्रण को दाग वाले स्थान पर आधे घंटे के लिए छोड़ दें और फिर इसे हल्के डिटर्जेंट से तुरंत ही धो दें।
  • कई बार शर्ट की जेब के पास पेन की स्याही का निशान पड़ जाता है, जो देखने में बुरा लगता है। इसे हटाने के लिए इस पर इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले स्पिरिट को लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़े को धो दें।
  • चाय और कॉफी का दाग देखने में बहुत बुरा लगता है। अगर आपके कपड़े पर चाय या कॉफी गिर गई है, तो इसे हटाने के लिए कपड़े को तुरंत ही पानी में डुबो दें। फिर इस पर बोरोक्स रगड़ें और फिर कपड़े को सादे पानी से धो दें।
  • दाग लगे कपड़ों को गर्म पानी में भिगोने या उस पर आयरन का इस्तेमाल करने से बचें। 
  • दाग हटाने वाले किसी केमिकल का इस्तेमाल करने से पहले दाग को साबुन या सर्फ की मदद से हटाने की कोशिश करें। पूरे कपड़े पर केमिकल का इस्तेमाल ना करें। एक छोटे हिस्से में कर के देख लें।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें