
आओ राजनीति करें : समाज में मोहब्बत का पैगाम देने वाले नेता चाहिए
संक्षेप: आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ की ओर से आओ राजनीति करें अभियान के तहत इनामुल्ला बिल्डिंग के पास रविवार को ‘वन मिनट’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्रीय लोगों...
आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ की ओर से आओ राजनीति करें अभियान के तहत इनामुल्ला बिल्डिंग के पास रविवार को ‘वन मिनट’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्रीय लोगों की राय जानी गई। ‘हमारा नेता कैसा हो’ विषय पर हुए ‘वन मिनट’ में लोगों ने महंगाई, रोजगार, शराबबंदी और महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बताया। वहीं युवाओं ने लोक सभा में ऐसे नेता को चुनने की अपील की जो जनता की बातों को समझें और मोहब्बत का पैगाम दें। जनता को मुद्दों के आधार पर मतदान करना चाहिए। इस दौरान दानिश कुरैशी, शाहनवाज आलम, इसराइल अहमद, रिजवान, ताजीम अहमद, रियाज अहमद, इमरान, शाहरुख, सरफराज हुसैन, नवाज कुरैशी, मुख्तार अहमद, मीरा आदि मौजूद रहे।

महिला सम्मान मुद्दा
रिजवान ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की बात सभी करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
नेता बनने से पहले वह आम नागरिक ही होता है। इसलिए उसमें इतने गुण होने जरूरी हैं कि वह हर वर्ग के दुख दर्द को आसानी से समझ सकें और उनकी मदद करें।
सरफराज हुसैन, स्थानीय निवासी
महिला आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
कारोबारी दानिश का कहना है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए घर परिवार में उन्हें समर्थन दिया जाए। घर से यदि इसकी शुरुआत होगी तो वह समाज में खुद ही आगे बढ़ सकेंगी। इससे आर्थिक तौर पर भी वह घर को मजबूत बना सकती हैं। महिलाओं के लिए भी जरूरी है कि वह इसके प्रति जागरूक हों और अपने हक की लड़ाई लड़ें, इससे उन्हें आगे बढ़ने में बाधा न आ सके। युवाओं ने कहा कि पुरुष वर्ग को चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करें। सशक्त बनाएं, जागरूक करें और आगे बढ़ने दें। वर्तमान में महिलाओं के प्रति सोच बदलने की जरूरत है।
सरकारी योजनाओं का जनता को मिले लाभ
इमरान बताते हैं कि नेता सिर्फ मंच पर सरकारी योजनाओं का जिक्र और लोगों को लाभ पहुंचाने का वादा करते हैं, लेकिन ये कभी नहीं देखते कि योजना शुरू होने के बाद फायदा मिल रहा है या नहीं। हकीकत में इनका फायदा लोगों को मिलना चाहिए।
महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाए जाएं
युवाओं ने कहा कि महंगाई घर का बजट बिगाड़ देती है। नवाज ने बताया कि नेता महंगाई से निपटने का भाषण देते हैं। लेकिन इस बार काम कुछ नहीं हो पाता। नेता ऐसा होना चाहिए जो महंगाई पर काबू कर सके और इसका निस्तारण कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




