ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरफर्राटा दौड़ रजत और शीतल ने जीती

फर्राटा दौड़ रजत और शीतल ने जीती

युवा कल्याण विभाग की ओर से राइका डाकपत्थर में आयोजित खेलमहाकुम्भ के अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुबोध गोयल ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। राजकीय...

युवा कल्याण विभाग की ओर से राइका डाकपत्थर में आयोजित खेलमहाकुम्भ के अंतिम दिन विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुबोध गोयल ने विजेताओं को पुरुस्कृत कर सम्मानित...
1/ 2युवा कल्याण विभाग की ओर से राइका डाकपत्थर में आयोजित खेलमहाकुम्भ के अंतिम दिन विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुबोध गोयल ने विजेताओं को पुरुस्कृत कर सम्मानित...
युवा कल्याण विभाग की ओर से राइका डाकपत्थर में आयोजित खेलमहाकुम्भ के अंतिम दिन विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुबोध गोयल ने विजेताओं को पुरुस्कृत कर सम्मानित...
2/ 2युवा कल्याण विभाग की ओर से राइका डाकपत्थर में आयोजित खेलमहाकुम्भ के अंतिम दिन विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुबोध गोयल ने विजेताओं को पुरुस्कृत कर सम्मानित...
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 19 Nov 2017 07:38 PM
ऐप पर पढ़ें

युवा कल्याण विभाग की ओर से राइका डाकपत्थर में आयोजित खेलमहाकुम्भ के अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सुबोध गोयल ने विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। राजकीय इंटर कॉलेज डाकपत्थर के खेल मैदान में आयोजित खेल महाकुम्भ के समापन पर खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा। अंतिम दिन अंडर 17 वर्ग में खिलाड़ियों ने दम दिखाया। 100मीटर दौड़ बालक वर्ग में रजत को प्रथम, मकसूद को द्वितीय व रोहन को तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में शीतल प्रथम, अंजली द्वितीय रही। 200मीटर बालक वर्ग में रजत प्रथम व विशाल द्वितीय रहा। बालिका वर्ग में शीतल प्रथम व अंजली द्वितीय रही। 1500मीटर बालक वर्ग में अंशुल प्रथम व सौरभ पाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्गमें नीतू प्रथम रही। लंबी कूद में नीतू प्रथम व पूजा द्वितीय रही। ऊंची कूद अल्का चौहान ने प्रथम व रीना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मनोज, रहमान, राजेश राणा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें