ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरतीन माह से खराब पड़े एटीएम से दिक्कतें

तीन माह से खराब पड़े एटीएम से दिक्कतें

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार स्थित एटीएम पिछले तीन माह से खराब है। दीपावली के त्योहार पर भी एटीएम ठीक नहीं होने से लोग खरीददारी के लिए पैसे नही निकाल पाये जिससे लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। दूर दराज के...

तीन माह से खराब पड़े एटीएम से दिक्कतें
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 18 Oct 2017 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय स्टेट बैंक का बाजार स्थित एटीएम पिछले तीन माह से खराब है। दीपावली के त्योहार पर भी एटीएम ठीक नहीं होने से लोग खरीददारी के लिए पैसे नही निकाल पाये जिससे लोगो को परेशानी उठानी पड़ी। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से चकराता बाजार में सामान खरीदने आये लोग एटीएम पर जब रुपये निकालने गये तो एटीएम खराब पड़ा था। जिससे लोग खरीददारी नहीं कर पाये और उन्हे वापस खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।पिछले तीन माह से एसबीआई के एटीएम में तकनीकी खराबी आई हुई है। जिसके चलते स्थानीय लोगो, ग्रामीणों, सैनिको व बाहर से आने वाले पर्यटकों को बहुत परेशानी हो रही है। एटीएम से पैसे न निकलने से लोग खासे परेशान है। लोगों का कहना है कि बैंक उनसे एटीएम से लेन देन का मोटा शुल्क वसूल रहा है लेकिन ग्राहक की सुविधा का ख्याल नही रख रहा है। उन्हें अन्य बैंक के एटीएम से रुपये निकालने में अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दुर्गम क्षेत्र में तो वैसे भी व्यवस्था चाक चौबंद होनी चाहिये लेकिन बैंक अधिकारी इस ओर लापरवाही बरत रहे है। दूसरी और एटीएम खराब रहने से क्षेत्र के व्यापार पर भी प्रतिकुल असर पड़ रहा है। व्यापारी हरमोहन, आनंद, विवेक अग्रवाल, पंकज जैन, प्रताप चौहान, अंकित, सुनील जैन, राहुल चांदना आदि का कहना है कि ग्राहक एटीएम के भरोसे समान खरीदने आता है। लेकिन रोज़ाना ही मशीनों के खराब होने से बिना समान लिए लौट जाता है। उन्होंने कहा कि बैंक प्रशासन इस ओर गंभीर नही है। उन्होंने बैंक से व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करी है। संपर्क करने पर शाखा प्रबंधक एम एम ए बेग का कहना है तकनीकी विभाग की लापरवाही से परेशानी हो रही है वह लगातार मशीन ठीक कराने को प्रयासरत है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें