ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगर नवाबगढ़ में अवैध खनन भंडारणों पर छापे

नवाबगढ़ में अवैध खनन भंडारणों पर छापे

एसडीएम विकासनगर जितेंद्र कुमार ने अवैध खनन भंडारणों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नवाबगढ गांव में एसडीएम ने अवैध खनन के तीन भंडारण पकड़े। जिनमें दो भंडारण से माल जब्त कर तहसील में जमा कर...

 नवाबगढ़ में अवैध खनन भंडारणों पर छापे
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 18 Nov 2017 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

एसडीएम विकासनगर जितेंद्र कुमार ने अवैध खनन भंडारणों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नवाबगढ गांव में एसडीएम ने अवैध खनन के तीन भंडारण पकड़े। जिनमें दो भंडारण से माल जब्त कर तहसील में जमा कर दिया। जबकि एक खनन भंडारण में अधिक संख्या में उपखनिज पकड़े जाने पर उसे सीज कर दिया है। खनन भंडारण की रिपोर्ट एसडीएम ने जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की है। एसडीएम विकासनगर जितेंद्र कुमार ने अवैध खनन के भंडारण की शिकायत मिलने पर नवाबगढ़ गांव में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एसडीएम ने अवैध खनन के तीन भंडारण पकड़े। जिनमें पुल नंबर एक के पास दो भंडारणों में अवैध खनन की सामग्री को जब्त कर डंपरों में भरकर चार डंपर अवैध खनन के तहसील में जमाकर जब्त कर दिया है। जबकि एक खनन भंडारण में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का भंडारण पकड़ा गया। जिसे एसडीएम विकासनगर जितेंद्र कुमार ने सीज कर दिया है। एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि खनन भंडारण को सीज कर उसकी रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी देहरादून को कार्रवाई के लिए भेज दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें