ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगर बद्रीपुर में हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण

बद्रीपुर में हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण

ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ ने शिमला बाईपास रोड पर बद्रीपुर स्थित हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लांट को बंद पाया गया। उधर ग्रामीणोंका कहना है...

 बद्रीपुर में हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 22 Jun 2017 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ ने शिमला बाईपास रोड पर बद्रीपुर स्थित हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लांट को बंद पाया गया। उधर ग्रामीणोंका कहना है कि आरओ के आने की सूचना के मद्देनजर प्लांट को बंद रखा गया। जबकि प्लांट पर लगातार काम हो रहा है। आरओ ने इस सबंध में ग्रामीणों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किये हैं। आरओ ने बताया कि जल्द रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी।ब्रदीपुर के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ एसएस राणा से हॉट मिक्स प्लांट को लेकर शिकायत की थी। इस पर आरओ एसएस राणा ने शिमला बाईपास रोड पर बद्रपुर स्थित हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण किया। आरओ ने बताया कि जब वे प्लांट पर पहुंचे तब प्लांट बंद पड़ा था। बताया कि प्लांट पूरी तरह से अवैध है। जिसकी एनओसी न होने व अन्य दस्तावेजों के पूरे न होने के कारण प्लांट को पहले ही सीज किया जा चुका है। ऐसे में यदि प्लांट पर चोरी छिपे कार्य किया जा रहा है तो उसकी जांच की जा रही है। आरओ एसएस राणा ने मौके पर पहुंचे बद्रीपुर के ग्रामीणों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किये हैं। आरओ राणा ने बताया कि प्लांट को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बताया कि दो तीन दिन में रिपोर्ट तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें