ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरबूढ़ी दिवाली पर जौनसार में जमकर ओवर लोडिंग

बूढ़ी दिवाली पर जौनसार में जमकर ओवर लोडिंग

शनिवार रात से शुरू हो गया है बूढ़ी दिवाली का पांच दिनी त्योहारबूढ़ी दिवाली के लिए देश भर से गांव लौट रहे हैं जौनसार बावर के लोगजौनसार बावर में शनिवार रात को दिवाली का पांच दिनी त्योहार शुरू हो गया...

जौनसार बावर में शनिवार रात को दिवाली का पांच दिनी त्योहार शुरू हो गया है। वहीं त्योहार पर घर जाने के लिए जौनसार बावर के लोगों का तांता लगा रहा। वाहनों की कमी के चलते लोडर, यूटिलिटियों व जीप आदि...
1/ 2जौनसार बावर में शनिवार रात को दिवाली का पांच दिनी त्योहार शुरू हो गया है। वहीं त्योहार पर घर जाने के लिए जौनसार बावर के लोगों का तांता लगा रहा। वाहनों की कमी के चलते लोडर, यूटिलिटियों व जीप आदि...
जौनसार बावर में शनिवार रात को दिवाली का पांच दिनी त्योहार शुरू हो गया है। वहीं त्योहार पर घर जाने के लिए जौनसार बावर के लोगों का तांता लगा रहा। वाहनों की कमी के चलते लोडर, यूटिलिटियों व जीप आदि...
2/ 2जौनसार बावर में शनिवार रात को दिवाली का पांच दिनी त्योहार शुरू हो गया है। वहीं त्योहार पर घर जाने के लिए जौनसार बावर के लोगों का तांता लगा रहा। वाहनों की कमी के चलते लोडर, यूटिलिटियों व जीप आदि...
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSat, 18 Nov 2017 05:29 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार रात से शुरू हो गया है बूढ़ी दिवाली का पांच दिनी त्योहार

बूढ़ी दिवाली के लिए देश भर से गांव लौट रहे हैं जौनसार बावर के लोग

जौनसार बावर में शनिवार रात को दिवाली का पांच दिनी त्योहार शुरू हो गया है। वहीं त्योहार पर घर जाने के लिए जौनसार बावर के लोगों का तांता लगा रहा। वाहनों की कमी के चलते लोडर, यूटिलिटियों व जीप आदि में सवारियां खचाखच भर कर आती जाती रही। वाहनों में कहीं भी जगह नहीं बची रही। जमकर ओवर लोडिंग होती रही। वहीं परिवहन विभाग त्योहार के इस मौके पर सबकुछ देखकर भी कुछ नहीं कर सका।

जौनसार बावर में बसों की कमी के चलते पूरी यातायात व्यवस्था जीप, लोडर व यूटिलिटियों के भरोसे रहती है। लेकिन त्योहार के समय वाहनों की कमी के चलते बड़े पैमाने पर वाहनों में ओवर लोडिंग होना आम बात है। जौनसार बावर में पांच दिनों तक मनायी जाने वाली दिवाली का त्योहार शनिवार की देर रात शुरू हो गया है। दिवाली के इस त्योहार में शामिल होने के लिए जौनसार बावर के लोग देहरादून, विकासनगर से लेकर देश के विभिन्न प्रदेशों में रहने वाले अपने घरों को आते हैं। लेकिन यातायात समस्या के चलते लोगों को ओवर लोडिंग का सामना करना पड़ता है। शनिवार को जौनसार बावर को आने जाने वाले वाहनों में जमकर ओवर लोडिंग हुई। एक एक यूटिलिटियों, लोडर आदि में सामान के साथ साथ चालीस से लेकर साठ लोग सवार रहे। ओवर लोडिंग के चलते उबड़ खाबड़ जौनसार बावर की सड़कों पर दिनभर दुर्घटनओं का अंदेशा बना रहा। इस बीच एआरटीओ ने ओवर लोडिंग को रोकने के लिए बाड़वाला के पास शुरु तो की। लेकिन बसों की कमी व लोगों के त्योहार में शामिल होने की उत्सुकता को देख एआरटीओ कार्यालय के कर्मचारी भीड़ को ओवर लोडिंग करने से रोक नहीं पाये। जिसके चलते दिन भर जौनसार बावर जाने वाले वाहनों में ओवरलोडिंग होती रही। परिवहन कर अधिकारी रत्नाकर सिंह का कहना है कि लोगों को ओवर लोडिंग रोकने के लिए काफी समझाया। लेकिन लोग माने नहीं। कहा कि त्योहार पर लोगों को घर जाना है और यातायात के लिए वाहनों की समस्या है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें