ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरडाकपत्थर मार्ग पर खुली शराब की दुकानों के विरोध में प्रदर्शन

डाकपत्थर मार्ग पर खुली शराब की दुकानों के विरोध में प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डाकपत्थर मार्ग पर खोली गई अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों के विरोध में तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन...

डाकपत्थर मार्ग पर खुली शराब की दुकानों के विरोध में प्रदर्शन
Center,DehradunMon, 22 May 2017 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने डाकपत्थर मार्ग पर खोली गई अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों के विरोध में तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर आबादी क्षेत्र में खोली गई शराब की दुकानों को बंद कराने की मांग की है। सोमवार सुबह पछुवादून अध्यक्ष विमल तोमर के नेतृत्व में तहसील पहुंचे कार्यकर्ताओं व स्थानीय महिलाओं ने ने शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अध्यक्ष विमल तोमर ने कहा कि गत लंबे समय से भाकियू कार्यकर्ता क्षेत्र में पूर्ण रूप से शराबबंदी की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इस सम्बंध में कई धरने प्रदर्शन व शासन प्रशासन को पत्रावली दी जा चुकी है। लेकिन, बार-बार शिकायत के बावजूद, जिला प्रशासन ने डाकपत्थर मार्ग पर अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें खुलवा दी। जोकि, मानको के विरुद्ध आबादी क्षेत्र में खोली गई हैं। इतना ही नहीं, शराब की दुकानों से महज कुछ ही दूरी पर प्राचीन शिव मंदिर है। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में चेतावनी भी दी कि, यदि शराब की दुकान के टेंडर होने से पहले दुकानों को अन्यंत्र शिफ्ट नहीं कराया गया, तो भाकियू कार्यकर्ता उच्च न्यायालय की शरण लेने को विवश होंगे। प्रदर्शन में संदीप दूबे, पंजाब सिंह, प्रेमलता, सुलोचना, महेन्द्र, मीना, वेदवती, बासु देवी, संतोष, प्रीति, कश्मीरी, कोमल, मधु, शीतल, रानी, अनीता, वेदप्रकाश, संदीप, सचिन, बाबूराम, पूर्णी, किरन, बेबी, रानी, शीला, संदीप, कामिल खान, इमरान, बंतो देवी, आशा आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें