ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरतूफान से हुए नुकसान का मुआवजा मांगा

तूफान से हुए नुकसान का मुआवजा मांगा

गत दिवस करीब चार बजे अचानक बदले मौसम के बाद तेज तूफान ने कुनैन गांव में खासा नुकसान किया। तूफान के चलते दो मकानों की छतें उड़ गई। पीड़ित ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम को...

तूफान से हुए नुकसान का मुआवजा मांगा
Center,DehradunSat, 27 May 2017 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

गत दिवस करीब चार बजे अचानक बदले मौसम के बाद तेज तूफान ने कुनैन गांव में खासा नुकसान किया। तूफान के चलते दो मकानों की छतें उड़ गई। पीड़ित ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम को भेजे पत्र में कुनैन गांव निवासी कलम सिंह व देवी सिंह ने बताया कि गत दिवस आए तेज तूफान ने उनके मकानों की छतें उड़ा दी। इतना ही नहीं, छतें उड़ जाने के बाद बारिश से उनके मकान में रखा सामान भी बर्बाद हो गया। इसके साथ ही गांव के बसुराणा की 12 बकरियां भी तूफान की भेंट चढ़ गई। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम से जल्द मामले पर संज्ञान करते हुए मदद की गुहार लगाई है। पत्र भेजने वालों में झूलो देवी, श्याम सिंह, प्रताप सिंह, बसु राणा, कलम सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें