ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरचकराता के दो सौ गांवों में 5 दिन से संचार सेवा ठप

चकराता के दो सौ गांवों में 5 दिन से संचार सेवा ठप

गत शनिवार से चकराता सहित आसपास के 200 से अधिक गांवों में भारत संचार निगम की संचार सेवाएं ठप पड़ी हैं। संचार व्यवस्था खराब होने से क्षेत्र के बैंक, एटीएम, जनाधार सहित दर्जनों सरकारी कार्यालयों में...

चकराता के दो सौ गांवों में 5 दिन से संचार सेवा ठप
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरWed, 21 Jun 2017 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

गत शनिवार से चकराता सहित आसपास के 200 से अधिक गांवों में भारत संचार निगम की संचार सेवाएं ठप पड़ी हैं। संचार व्यवस्था खराब होने से क्षेत्र के बैंक, एटीएम, जनाधार सहित दर्जनों सरकारी कार्यालयों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। क्षेत्रवासियों में निगम के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग की है। शनिवार शाम खराब हुई संचार व्यवस्था बुधवार को भी ठीक नहीं हो पाई। संचार सेवा सुचारू न होने से छावनी बाजार सहित आस-पास के 200 से अधिक गांवों में उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन व ब्राडबैंड सेवा ठप है। विभाग की इस लापरवाही से सम्बंधित उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश बना हुआ है। स्थानिय निवासी अनिल चांदना, आनंद राणा, कमल रावत, पंकज जैन, नैन सिंह राणा, कुंवर सिंह, केशर चौहान आदि का कहना है कि संचार सेवा न होने से जहां बैंको में लेन देन नहीं हो पा रहा है, वहीं, एटीएम भी बंद पड़े हैं। इतना ही नहीं, जनाधार केंद्र में प्रमाण पत्र आदि बनवाने आ रहे ग्रामीणों को निराश लौटना पड़ रहा है। बताया कि पिछले एक माह में करीब 20 दिन संचार सेवा ठप रही है। पिछले चार दिनों से संचार सेवा खराब है। जिसकी बार-बार शिकायत के बावजूद, निगम के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने निगम से जल्द क्षेत्र में बदहाल संचार सेवा को ठीक करने की मांग की है। उधर, एसडीओ बीपी लेखवाल ने बताया कि चकराता के पास ओएफसी लाइन कटने से दिक्कत आई है। कर्मचारी लाइन को ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें