ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड विकासनगरजल संस्थान के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

जल संस्थान के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

जाड़ी-खमरौली पेयजल योजना से 11वें दिन भी जलापूर्ति न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल संस्थान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों के पुतले को...

जल संस्थान के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरThu, 29 Jun 2017 07:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जाड़ी-खमरौली पेयजल योजना से 11वें दिन भी जलापूर्ति न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जल संस्थान पर मनमानी का आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों के पुतले को भी आग के हवाले किया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द गांव में पानी न पहुंचा, तो ग्रामीण जल संस्थान के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। गुरुवार सुबह जाड़ी गांव में एकत्र कोथी, बोहा, पंजीटीलानी, खमरौली, सुरेऊ, भंजरा, देऊ, दसौऊ, डांडा आदि गांव के ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल संस्थान के अधिकारियों से बार-बार शिकायत के बावजूद, गांव में जल संकट के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। गांव की पेयजल लाइन ठीक न होने से ग्रामीण पानी के लिए दर-बदर भटक रहे हैं। बताया कि लोगों को अपने अन्य जरूरी काम काज छोड़कर पानी का प्रबंध करना पड़ रहा है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि यदि जल्द विभागीय अधिकारियों ने गांव में जल संकट को दूर करने की कार्रवाई नहीं की, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। प्रदर्शन में गुमान सिंह, बलबीर सिंह, पदम सिंह, दिगम्बर तोमर, अशाडू वर्मा, गज्जू तोमर, अजीत तोमर, रजत तोमर, दर्शन दास, शरीफ, मुकेश, मनोज आदि शामिल रहे। उधर, जल संस्थान के जेई जेपी गैरोला ने बताया कि ठेकेदार को जल्द लाइन ठीक करने के आदेश दिए गये हैं। लाइन ठीक होने तक गांवों में टैंकर के जरिये जलापूर्ति कराई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें