ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीनुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश

स्वच्छ भारत मिशन तथा नमामि गंगे एवं स्वजल की ओर से स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनपद में संवेदना समूह के कलाकार विभिन्न जगहों पर लोगों को...

नुक्कड़ नाटक से दिया स्वच्छता का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 12 Aug 2017 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत मिशन तथा नमामि गंगे एवं स्वजल की ओर से स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनपद में संवेदना समूह के कलाकार विभिन्न जगहों पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक के साथ खुले में शौच मुक्त का संदेश दे रहे हैं।स्वच्छता तथा खुले में शौच मुक्त को लेकर स्वजल की ओर से गांव-गांव में ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कि संवेदना समूह के कलाकारों ने राइंका पुरोला के बच्चों को स्वच्छता के बारे में अभिनय के माध्यम से जागरूक किया गया। इसके साथ ही मोरी, नैटवाड़, हुडोली के ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। जिसमें कि कलाकारों ने ग्रामीण परिवेश पर बनाए नाटकों तथा स्थानीय भाषाओं के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में बताया। इसके साथ ही संवेदना समूह के कलाकारों ने खुले में शौच मुक्त तथा शौचालय बनाने के लिए भी ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान ग्रामीणों के बीच जाकर तथा उनकी ही वेशभूषा के माध्यम से जागरूक किया।इस मौके पर जयप्रकाश राणा,मनवीर रावत,रोशन,उत्तम रावत,हरदेव पंवार,अंजूमन खान,सूर्यप्रकाश आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें