ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीसिटी बस जांच मे दोषी कर्मचारियों को पद से किया कार्यमुक्त

सिटी बस जांच मे दोषी कर्मचारियों को पद से किया कार्यमुक्त

नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में बीते कई दिनों से चल रहा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। दोषियों पर कार्यवाही न होने पर मंगलवार को जांच समिति के सदस्य एक बार नगर पालिका परिषद में अनिश्चितकालीन भूख...

सिटी बस जांच मे दोषी कर्मचारियों को पद से किया कार्यमुक्त
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 16 Aug 2017 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में बीते कई दिनों से चल रहा विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। दोषियों पर कार्यवाही न होने पर मंगलवार को जांच समिति के सदस्य एक बार नगर पालिका परिषद में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। वहीं दोपहर बाद नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से मामले में दोषी पाये गए लेखाकार, वाहन व्यवस्थापक एवं भंडार नायक को उनके पद से कार्यमुक्त करने तथा गबन की गई राशि को एक सप्ताह के अंदर जमा करने की कार्यवाही अमल में लाई। जिस पर पालिका सभाषद ने शाम को अपनी भूख हड़ताल वापस ली और धरने से उठ गए। नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी में बस संचालन, टायर व कूड़ादान खरीद सहित अन्य प्रकरण का मामला सामने आये था। जिस पर पालिका बोर्ड की ओर से गत जून माह में पांच सदस्य जांच समिति गठित की गई थी। जांच करने के बाद समिति की ओर से बस संचालन, टायर खरीद, कूड़ादान खरीद आदि अन्य मामलों में 12 लाख की अनिमियता पाई और जांच रिपोर्ट पालिका अध्यक्ष को सौंप दी। जिसके बाद पालिका अध्यक्ष ने दोषी पाये गए कर्मचारियों के विरूद्ध एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। लेकिन सात जुलाई तक भी कार्यवाही न होने पर पालिका सभाषदों ने पालिका सभागार में धरना दिया था। जो जिलाधिकारी के इस आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया कि एक माह के अंदर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। लेकिन उसके बाद भी पालिका ईओ की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिस पर पालिका सभाषद भूदेव कुड़ियाल, अरविंद उनियाल, सुनील लिंगवाल तथा हरीश डंगवाल ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर पालिका कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की और दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग करने लगे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पालिका अध्यक्ष जयेन्द्री राणा ने ईओ को फटकार लगाई ओर शीघ्र कार्यवाही करने के अदेश दिए। जिस पर पालिका ईओ ने वाहन व्यवस्थापक भैरव दत्त जोशी, भंडार लिपिक मोहन लाल तथा लेखाकार कैलाश चंद्र सेमवाल को तत्काल प्रभाव से उनको कार्यमुक्त किया ओर एक सप्ताह के अंदर अनिमियता में पाई गई धनराशि को एक सप्ताह के अंदर जमा करने की कार्यवाही कर दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें