ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीजल संरक्षण को लेकर किया जागरूक

जल संरक्षण को लेकर किया जागरूक

रेणुका समिति की ओर जिले के विभिन्न गांवों में किसानों को जल संचय को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जल की महत्ता को देखते हुये चाल-खाल, चेकडैम, जलकुंड, वृक्षारोपण आदि कार्यां पर विशेष ध्यान...

जल संरक्षण को लेकर किया जागरूक
Center,DehradunSat, 27 May 2017 04:39 PM
ऐप पर पढ़ें

रेणुका समिति की ओर जिले के विभिन्न गांवों में किसानों को जल संचय को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जल की महत्ता को देखते हुये चाल-खाल, चेकडैम, जलकुंड, वृक्षारोपण आदि कार्यां पर विशेष ध्यान देने के लिये ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। समिति अध्यक्ष संदीप उनियाल ने बताया कि जल संरक्षण के लिये जिले के 500 गावों का चयन किया गया है। इन सभी गांवों में 11 जल सहायकों को नियुक्त कर दिया गया है जो गांव के प्रतिनिधियों को जल संरक्षण के उपायों के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने कि जल संरक्षण के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत पुराने जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है। नाबार्ड के डीडीएम एसएस चौधरी ने बताया कि जल संरक्षण के लिये नाबार्ड की ओर से 40 व्यक्तियों को जलदूतों की संज्ञा दी गई है तथा अब तक 138 गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है। भाटगांव और पुजार गांव में ग्रामीणों ने जल कुंड व चाल-खाल को निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। कार्यक्रम में संदीप उनियाल, नवीन कोठारी, दिनेश गौड, सविता सेमवाल, शिवानी,बंगवाल, मीरा नौटियाल,देवव्रत बरखा, मुन्नी चौहान, आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें