ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीग्रामीणों ने कि विद्युत आपूर्ति बहाली की मांग

ग्रामीणों ने कि विद्युत आपूर्ति बहाली की मांग

जौनपुर ब्लॉक के कई गांवों में पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ है। ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग...

ग्रामीणों ने कि विद्युत आपूर्ति बहाली की मांग
Center,DehradunSat, 27 May 2017 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

जौनपुर ब्लॉक के कई गांवों में पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ है। ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। जौनपुर ब्लॉक के धनोल्टी, ढाणा, लग्डासू, भवान, थत्यूड़, क्यारी आदि गांवों में बीते दो दिनों से बिजली गुल है। ग्रामीण दिनेश रावत का कहना कि विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। साथ ही ग्रामीणों के आवश्यक कार्य भी बाधित हो रहे है। ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। मांग करने वालों विजेंद्र पुंडीर, गिरधारी लाल, उत्तम लाल, पार्वती देवी, सरोजनी देवी, सोबत सिंह रावत आदि मौजूद थे। उधर विद्युत विभाग के ईई दीपक पाल आर्य का कहना कि क्षेत्र में आंधी-तूफान आने से चंबा-कद्दूखाल के बीच विद्युत लाइन में फॉल्ट आ गया। फॉल्ट को ठीक किया जा रहा है, शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें