ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीकुंजापुरी पर्यटन मेले में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

कुंजापुरी पर्यटन मेले में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर माध्यमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने छात्रों की प्रस्तुतियों का जमकर...

कुंजापुरी पर्यटन मेले में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSun, 24 Sep 2017 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर माध्यमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने छात्रों की प्रस्तुतियों का जमकर लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राबाइंका नरेन्द्रनगर ने प्रथम व बौराड़ी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। नरेन्द्रनगर कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में शनिवार देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। बारिश के बावजूद लोगों में कार्यक्रम को लेकर खूब उत्साह देखा गया। विभिन्न स्कूलों के माध्यमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राइंका नीर के छात्र-छात्राओं ने फ्योल्डियां त्वै दैखिक औंदी यू मन मां, देश मेरा रंगीला, राइंका नरेन्द्रनगर की छात्राओं ने मेरा पिया घर आया ओ राम जी, राबाइंका बौराड़ी ने हाथ मॉ धरुयों छ रेशमी रुमाल, ज्ञानसू लगी घुंडया रांसू, स्व. धर्मानंद उनियाल महाविद्यालय नरेन्द्रनगर ने ठंडो रे ठंडो मेरा पहाड़ की हवा ठंडो पाणी ठंडो के अलावा कई विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को ऐसे मौके पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, सभी छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। इस मौके पर मेला समिति अध्यक्ष दुर्गा राणा, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, ऋतुराज नेगी, दिनेश कर्णवाल, पुष्पा राणा, विनीता बिष्ट, राजेन्द्र विक्रम सिंह पंवार, रजवीर पुंडीर, जयपाल नेगी, राजपाल पुंडरी, मुन्नी राणा, सरिता जोशी, राजेंद्र गुसाईं, मयूर गुसाईं रविन्द्र सकलानी, नरपाल भंडारी, मोहित वर्मा, वाचस्पति रायाल, महेश गुसाईं आदि उपिस्थत थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें