ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीजीप पर हरिद्वार जिले की एक स्कूटी का नंबर लगाया गया

जीप पर हरिद्वार जिले की एक स्कूटी का नंबर लगाया गया

स्कूटी की नंबर प्लेट लगाकर चल रही जीप को एआरटीओ ने पकड़कर सीज कर दिया है। वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त कर अर्थदंड लगाया है। एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक जीप चंबा से सवारी लेकर...

जीप पर हरिद्वार जिले की एक स्कूटी का नंबर लगाया गया
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीFri, 22 Sep 2017 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूटी की नंबर प्लेट लगाकर चल रही जीप को एआरटीओ ने पकड़कर सीज कर दिया है। वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त कर अर्थदंड लगाया है। एआरटीओ ज्योति शंकर मिश्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक जीप चंबा से सवारी लेकर नई टिहरी आ रही थी। डाईजर के पास वाहन चैकिंग के दौरान वाहन को रुकने को कहा गया, लेकिन चालक ने वाहन को तेज गति से कलक्ट्रेट जाने वाली सड़क की ओर से दौड़ा दिया। एआरटीओ व उनकी टीम ने वाहन का पीछा कर उसे एसबीआई की मुख्य ब्रांच के सामने पकड़ लिया। चालक देवेंद्र सिंह निवासी चंबा टिहरी से वाहन के दस्तावेज मांगे गए। चेकिंग में चालक वाहन के कोई भी दस्तावेज नहीं दे पाया। जिस पर एआरटीओ ने चालक से पूछताछ की। पूछताछ में चालक ने बताया कि उसने वाहन नवंबर वर्ष 2016 में हरिद्वार से खरीदा। बताया कि जीप पर हरिद्वार जिले की एक स्कूटी का नंबर लगाया गया है। एआरटीओ ने चालक का लाइसेंस निरस्त कर वाहन सीज कर दिया। साथ ही चालक पर अर्थदंड भी लगाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें