ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीगांवों में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई जाएंगी फिल्में

गांवों में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई जाएंगी फिल्में

फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष एवं सिने कलाकार हेमंत पांडेय ने कहा कि टिहरी झील में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं है। कला और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिये इस झील को दुनिया में अगल पहचान दिलाने के...

गांवों में प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई जाएंगी फिल्में
Center,DehradunSat, 27 May 2017 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष एवं सिने कलाकार हेमंत पांडेय ने कहा कि टिहरी झील में फिल्म शूटिंग की अपार संभावनाएं है। कला और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिये इस झील को दुनिया में अगल पहचान दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर प्रोजेक्टर माध्यम से लोगों को फिल्में दिखाई जाएंगी। इससे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार भी मिल सकेगा। फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडेय शुक्रवार को नई टिहरी पहुंचे। यहां सूचना विभाग दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। उनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। अब युवा छोटे कैमरे और मोबाइल से लघु फिल्में बना सकते हैं। अब तक 24 लघु फिल्में बन चुकी हैं। इन फिल्मों को देश और दुनिया को दिखाया जाएगा। बेहतर लघु फिल्म बनाने वालों को क्रमश: 50, 40 और 30 हजार हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। बताया कि वह अपनी दो फिल्मों का फिल्मांकन भी उत्तराखंड में करेंगे। उत्तराखंड में फिल्मों का निर्माण हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है। फिल्म शूटिंग की अनुमति लेने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। आरक्षित वन क्षेत्र में फिल्म निर्माण का शुल्क अधिक है। इसे कम करवाने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा जाएगा। बताया कि हाल में ही उन्होंने दो फिल्में तैयार की हैं। इसमें गोपी भिना फिल्म जून माह में उत्तराखंड में रिलीज होगी। इस मौके पर देवेश्वर पंत, राजीव भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें