ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीकिसान ऋण माफी के लिए कांग्रेसियों ने रखा उपवास

किसान ऋण माफी के लिए कांग्रेसियों ने रखा उपवास

किसानों की ऋण माफी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा न करने का आरोप लगते शीघ्र सूबे के किसानों के ऋण माफी की मांग की है।...

किसान ऋण माफी के लिए कांग्रेसियों ने रखा उपवास
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 24 Jun 2017 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानों की ऋण माफी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर चुनाव के दौरान किए गए वादे को पूरा न करने का आरोप लगते शीघ्र सूबे के किसानों के ऋण माफी की मांग की है। शनिवार को थौलधार ब्लॉक के कंडीसौड़ में प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी की नेत्तृव में कांग्रेस कार्यकताओं ने उपवास रखा। पूर्व विधायक ने सूबे की भाजपा सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के ऋण माफी का वाद किया था, लेकिन सत्ता पर बैठने के बाद वह अपने घोषणा पत्र को ही भूल गई है। सूबे के सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने साफ कर दिया है कि वह किसानों का ऋण माफ नहीं करेंगे। कहा कि किसान ऋण माफी के लिए देश व प्रदेश में आत्म हत्याएं कर रहे है, लेकिन भाजपा की डबल इंजन सरकार गहरी नीद में सो रही है। कहा कि सूबे की सरकार जल्द किसानों का ऋण माफ नहीं करती है तो कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं को आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उपवास रखने वालों में जिलाध्यक्ष सूरज राणा, प्रदेश सचिव नरेन्द्र राणा, ब्लॉक अध्यक्ष भरत बुटोला, बुद्धि सिंह रावत, दिनेश कृषाली, राजेश्वर बड़ोनी, गिरव्यान सिंह नेगी, अनिल राणा, मंगल सिंह कोहली,भरत रावत, अनिल राणा, जितेन्द्र रणावत, नरेन्द्र रावत, अनिल राणा, राजेन्द्र सिंह नेगी, फूलदास, हरिओम भट्ट, मो. हबीब, अजय लाल, गंभीर सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें