ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड टिहरीटिहरी के बेरोजगार रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान

टिहरी के बेरोजगार रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान

बेरोजगार युवक-युवतियों को पंजीकरण के लिए सेवायोजन दफ्तर में घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। कई बेरोजगारों को बिना रजिस्ट्रेशन करवाए ही खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। शनिवार को सेवायोजन दफ्तर...

टिहरी के बेरोजगार रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान
हिन्दुस्तान टीम,टिहरीSat, 24 Jun 2017 03:47 PM
ऐप पर पढ़ें

बेरोजगार युवक-युवतियों को पंजीकरण के लिए सेवायोजन दफ्तर में घंटों तक लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है। कई बेरोजगारों को बिना रजिस्ट्रेशन करवाए ही खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। शनिवार को सेवायोजन दफ्तर में बेरोजगार युवक-युवतियों की पंजीकरण के लिए दिनभर भारी भीड़ लगी रही। पंजीकरण सॉफ्टवेयर के सही ढ़ग से काम न करने पर कई बेरोजगारों को निराश होकर बिना पंजीकरण करवाए बिना खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। नरेन्द्रनगर ब्लॉक के शिव प्रकाश व महेश बिलज्वाण एवं चंबा ब्लॉक की कुसुम सेमवाल, रजनी राणा का कहना कि वह पंजीकरण करवाने लिए सुबह से लाइन में लगे हुए है, लेकिन दोपहर तक मात्र तीन युवाओं के पंजीकरण ही हो पाए हैं। जबकि कई लोग बिना पंजीकरण करवाए ही वापस लौट गए हैं। कहा कि बेरोजगार अपना पंजीकरण करवाने के लिए दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, लेकिन सेवायोजन कर्मचारी सॉफ्टवेयर के सही ढंग से काम न करने का हवाला देते हैं, जिससे बेरोजगारों को बिना रजिस्टे्रेशन किए ही वापस घर लौटना पड़ रहा है। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ तड़ियाल ने इस संबंध में डीएम सोनिका को ज्ञापन सौंपकर डीएम से रजिस्टे्रशन के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने की मांग की है। ------------ एक जून से पंजीकरण नए सॉफ्टवेयर से किए जा रहे है, सॉफ्टवेयर सही ढ़ग से काम नही कर रहा है। दिनभर में पांच-छह पंजीकरण ही हो पा रहे है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। विनायक श्रीवास्तव, सेवायोजन अधिकारी टिहरी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें