ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरनैथाणा पुल को समय पर ठीक नहीं कर रहा लोनिवि

नैथाणा पुल को समय पर ठीक नहीं कर रहा लोनिवि

चौरास और श्रीनगर को जोड़ने वाले नैथाना झूला की स्थिति दयनीय बनी हुई है। पुल पर लगी लोहे की चादर खराब हो गई, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। कई बार लोनिवि कीर्तिनगर को अवगत कराने के लिए बाद भी कोई...

नैथाणा पुल को समय पर ठीक नहीं कर रहा लोनिवि
Center,DehradunWed, 24 May 2017 04:04 PM
ऐप पर पढ़ें

चौरास और श्रीनगर को जोड़ने वाले नैथाना झूला की स्थिति दयनीय बनी हुई है। पुल पर लगी लोहे की चादर खराब हो गई, जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। कई बार लोनिवि कीर्तिनगर को अवगत कराने के लिए बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। छात्र नेता आयुष मियां ने इस संदर्भ में एसडीएम कीर्तिनगर नुपूर वर्मा से वार्ता कर जल्द पुल के मरम्मत की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि पुल की मरम्मत को लेकर लोनिवि के ईई को अवगत कराया गया, किंतु लोनिवि द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। वहीं उन्होंने संगम बिहार और मंगसू गांव में पानी की किल्लत से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लगातार पानी की किल्लत बन रही है। मियां ने चौरास क्षेत्र में चल रहे डामरीकरण के कार्यों में गुणवत्ता लाने की मांग की। चौरास क्षेत्र की सड़क के लिए स्थानीय लोगों द्वारा आंदोलन किया गया, तब जाकर सड़क पर डामरीकरण का कार्य शुरू हुआ, किंतु लोनिवि के अधीन चल रहे कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है। लोनिवि संबंधी ठेकेदार को कोई निर्देश नहीं दे रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द सैंपल लेकर जांच की मांग उठाई। एसडीएम कीर्तिनगर नुपूर वर्मा ने मौके पर ही लोनिवि व जल संस्थान के अधिकारियों को जल्द क्षेत्र की समस्याओं पर कार्यवाही के निर्देश दिये। कहा कि चौरास क्षेत्र की सड़क पर घटिया सामग्री लगाकर डामरीकरण किया गया तो जांच की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें