ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड श्रीनगरअध्यक्ष पद पर अरूण रावत एबीवीपी प्रत्याशी घोषित

अध्यक्ष पद पर अरूण रावत एबीवीपी प्रत्याशी घोषित

अखिल भारतीय विद्याथी परिषद ने बिड़ला परिसर छात्र संघ चुनाव के लिए अरूण रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। परिषद के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने उनके नाम की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर बतौर प्रत्याशी अरूण का...

अध्यक्ष पद पर अरूण रावत एबीवीपी प्रत्याशी घोषित
हिन्दुस्तान टीम,श्रीनगरWed, 16 Aug 2017 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय विद्याथी परिषद ने बिड़ला परिसर छात्र संघ चुनाव के लिए अरूण रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। परिषद के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने उनके नाम की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर बतौर प्रत्याशी अरूण का नाम घोषित होने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्र हितों को लेकर तत्पर रहा है। बिड़ला परिसर में छात्रों की समस्याओं के समाधान में परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि पीजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए कैंपस वेटेज दिलाने व बिड़ला परिसर में एमपीएड कक्षाएं शुरू कराना एबीवीपी की बड़ी उपलब्धि रही है। कहा अब परिषद की मांग पर चौरास परिसर में एमटेक की कक्षाएं भी संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि इस छात्र संघ चुनाव में छात्रों को प्लेसमेंट की सुविधा दिलाना, कैंपस में स्थायी फैकल्टी की नियुक्ति कराना, चौरास पुल से आवागमन की सुविधा जल्द से जल्द शुरू करवाने एवं चौरास स्टेडियम का निर्माण कराना एबीवीपी के मुख्य मुद्दे रहेंगे। मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अंकुर रावत, पूर्व अध्यक्ष विनीत पोश्ती, छात्र महासंघ के पूर्व अध्यक्ष शैलेश मलासी, कमलेश थपलियाल, ऋतांशु कंडारी, दीपक उनियाल, अर्जुन कृष्ण गैरोला, कुलदीप चौहान, कीर्ति सिंह नेगी, मनीष डालिया आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें