ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरबिजली के तार पर गिरा पेड़, स्कूल में फैला करंट

बिजली के तार पर गिरा पेड़, स्कूल में फैला करंट

क्षेत्र के राजकीय कन्या हाईस्कूल शांतिपुरी नंबर 2 में भारी बारिश के दौरान गुरुवार की सुबह विद्यालय समय शुरू होने से ठीक पहले परिसर में मौजूद भारी-भरकम पेड़ बिजली के तारों समेत बीचोंबीच गिर गया। इससे...

बिजली के तार पर गिरा पेड़, स्कूल में फैला करंट
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 06 Jul 2017 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के राजकीय कन्या हाईस्कूल शांतिपुरी नंबर 2 में भारी बारिश के दौरान गुरुवार की सुबह विद्यालय समय शुरू होने से ठीक पहले परिसर में मौजूद भारी-भरकम पेड़ बिजली के तारों समेत बीचोंबीच गिर गया। इससे विद्यालय परिसर में करंट फैल गया, लेकिन विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दीवान सिंह देउपा की सूझबूझ से स्कूली छात्राएं करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बच गईं।क्षेत्र में बुधवार रात से लगातार भारी बारिश हो रही थी और जमीन अत्यधिक गीली होने के कारण गुरुवार सुबह विद्यालय खुलने के ठीक पहले यहां राजकीय कन्या हाईस्कूल शांतिपुरी नंबर दो के परिसर में मौजूद एक पेड़ अचानक बिजली की लाइन को तोड़ता हुआ परिसर के बीचोंबीच गिर गया। इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। इससे पूरे विद्यालय परिसर में करंट फैल गया। स्कूल में छात्राएं घुसने ही वाली थीं कि विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मी दीवान सिंह वहां पहुंच गये। उन्होंने छात्राओं को विद्यालय परिसर में जाने से रोक लिया। इससे छात्राएं करंट की चपेट में आने बाल-बाल बच गईं। बाद में प्रधानाध्यापिका बृजेश गुप्ता और प्रधान पति नारायण सिंह कोरंगा ने विद्युत विभाग को सूचित कर लाइन कटवाई। इसके बाद ही बच्चों को विद्यालय में घुसने दिया गया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि अगर चतुर्थ श्रेणी कर्मी दीवान सिंह समय रहते वहां नहीं पहुंचते अथवा पेड़ विद्यालय लगने के दौरान गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें