ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरअवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार

अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से तमंचे और जिंदा...

अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 23 Sep 2017 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।शुक्रवार देर रात सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी विनोद चंद्र जोशी और बाजार चौकी प्रभारी विनोद फर्तयाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। पुलिस को खेतलसंडा खाम गांव को जाने वाले रास्ते पर दो संदिग्ध युवक घुमते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने दोनों युवकों का पीछा करके दबोच लिया। युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 12 बोर के दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किये। युवकों ने पुलिस को बताया की वह चोरी करने की योजना बना रहे थे। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान गोटिया वार्ड नंबर निवासी शमीम पुत्र अब्दुल शमीम और बरेली निवासी व हाल निवासी बनबसा शिवम पुत्र लालता प्रसाद के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने यूपी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात को कबूल किया है। सीओ बीएल मधवाल ने बताया कि शमीम और शिवम के खिलाफ खटीमा, रुड़की, बनबसा, पीलीभीत में चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। शिवम के परिजनों की ओर से उसको बेदखल भी किया जा चुका है। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में तपेंद्र जोशी, अनिल भारती आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें