ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरस्कूटी और बाइक की भिड़ंत, 12 वीं के छात्र की मौत

स्कूटी और बाइक की भिड़ंत, 12 वीं के छात्र की मौत

जाफरपुर मार्ग से बहन को आंगनबाड़ी केन्द्र में छोड़ने जा रहे छात्र की स्कूटी की थाने के पास सामने से तेज गति से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में भाई-बहन और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।...

स्कूटी और बाइक की भिड़ंत, 12 वीं के छात्र की मौत
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरWed, 20 Sep 2017 08:04 PM
ऐप पर पढ़ें

जाफरपुर मार्ग से बहन को आंगनबाड़ी केन्द्र में छोड़ने जा रहे छात्र की स्कूटी की थाने के पास सामने से तेज गति से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में भाई-बहन और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। यहां चिकित्सकों ने भाई की हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया। रुद्रपुर के चिकित्सालय में भाई की मौत हो गई। रुद्रपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। देर सांय छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार सुबह करीब आठ बजे नगर के जाफरपुर मार्ग पर स्थित होंडा शोरूम के सामने स्कूटी संख्या UK-06AM7036 और बाइक संख्या UK06AK4185 के बीच आमने- सामने टक्कर हो गई। टक्कर से स्कूटी चालक वार्ड एक निवासी हिमांशु गोल्दार (19) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी बहन सुष्मिता गोल्दार भी घायल हो गई। वहीं बाइक पर सवार छोटू निवासी वार्ड नंबर तीन भी घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने हिमांशु की हालत चिंताजनक बताते हुए उसे रुद्रपुर रेफर कर दिया। यहां अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से दोनों वाहन कब्जे में ले लिए हैं। वहीं स्वं चित्तरंजन राहा इंटर कालेज में 12 वीं का छात्र हिमांशु गोल्दार के बारे में प्रधानाचार्य जीडी प्रजापति का कहना है कि कालेज में सबसे मेहनती एव अच्छे छात्रों में उसकी गिनती होती थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें