ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसरकार की योजनाओं पर भाजपा नगर कार्यकारिणी की बैठक

सरकार की योजनाओं पर भाजपा नगर कार्यकारिणी की बैठक

आगामी माह में भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से शहर के एक होटल में भाजपा नग र कार्यकारिणी की एक बैठक हुई। जिसमें बूथ अध्यक्षों,शक्ति केंद्रों और...

सरकार की योजनाओं पर भाजपा नगर कार्यकारिणी की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 14 Sep 2017 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी माह में भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से शहर के एक होटल में भाजपा नग र कार्यकारिणी की एक बैठक हुई। जिसमें बूथ अध्यक्षों,शक्ति केंद्रों और जनप्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार है। ऐसे में पार्टी की कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम हो जाती है। केंद्र और राज्य की संचालित जनहित की योजनाओं को धरातल पर लाने में कार्यकर्ता सजग हो जाए। इसके अलावा आगामी माह में राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यकारिणी के कार्यक्रम होने की संभावनाएं है। इसको सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान नगर कार्यकारिणी ने रुद्रपुर में कूड़ा निस्तारण और नजूल भूमि की समस्या को देखते हुए फ्री होल्ड व पट्टा दिलाने संबंधी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर नगरध्यक्ष हरीश सुखीजा, केके दास, नंथूलाल गुप्ता, शैलेंद्र कोली, भारत भूषण चुघ, विजय फुटेला, विकास शर्मा, अमित नारंग, सत्यप्रकाश चौहान, किरन राठौर, फरजाना बेगम, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें