ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरपरीक्षा देकर लौट रही छात्रा को रोडवेज बस ने कुचला

परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को रोडवेज बस ने कुचला

डिग्री कॉलेज की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा को गुरुवार शाम रोडवेज बस ने कुचल दिया। बस से उतरते ही वह उसी बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई। पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।...

परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को रोडवेज बस ने कुचला
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 22 Jun 2017 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

डिग्री कॉलेज की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा को गुरुवार शाम रोडवेज बस ने कुचल दिया। बस से उतरते ही वह उसी बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई। पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया। यात्रियों ने हादसे की वजह बस के ड्राइवर की लापरवाही को बताया है। एसआई योगेश दत्त ने बताया कि रोशनपुर दो पुलिया निवासी सुरेश की 20 वर्षीय बेटी प्रियांशु रुद्रपुर से बीए फाइनल का पेपर देकर काठगोदाम डिपो की बस यूके 07पीए 1081 से गदरपुर लौट रही थी। शाम करीब तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गदरपुर के सामने बस से उतरने के बाद छात्रा इसी बस के पिछले टायर के नीचे आ गयी। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सुबह खुद पिता ने बैठाया था बस में मृतक छात्रा के पिता सुरेश ने बताया कि गुरुवार सुबह अपनी एकलौती लाडली को बस में उन्होंने खुद बैठाया था। उन्होंने वापसी में तीन बजे उसे लेने आने की बात भी कही थी। तीन बजे उन्होंने उसे कई बार फोन मिलाया, काफी देर बाद बेटी का फोन मिलने पर उन्हें इस हादसे का पता चला। हादसे के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा है। मां शान्ति देवी का बुरा हाल है। प्रियांशु का पांच वर्षीय भाई तरुण सदमे में है। बस चालक की लापरवाही बस में बैठे यात्रियों ने बताया कि छात्रा ने बस चालक से सकैनिया मोड़ पर उतारने को कहा था, लेकिन उसने उसे वहां नहीं उतारा। बाद में सीएचसी के सामने उसे चलती बस से उतारा और बस को धीरे नहीं किया। इस कारण ही यह हादसा हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें