ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुररेल अफसरों पर आम रास्ता बंद करने का आरोप

रेल अफसरों पर आम रास्ता बंद करने का आरोप

गोसीकुआं गांव जाने वाला रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रेलवे विभाग के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन कर तहसीलदार खीम सिंह बिष्ट के माध्यम से जिलाधिकारी को मांग पत्र प्रेषित किया। मंगलवार को...

रेल अफसरों पर आम रास्ता बंद करने का आरोप
Center,HaldwaniTue, 23 May 2017 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

गोसीकुआं गांव जाने वाला रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रेलवे विभाग के खिलाफ तहसील में प्रदर्शन कर तहसीलदार खीम सिंह बिष्ट के माध्यम से जिलाधिकारी को मांग पत्र प्रेषित किया। मंगलवार को ग्राम प्रधान रेखा देवी की अगुवाई में ग्राम सभा गोसीकुआं भूड़ाई और भट्टा के ग्रामीण तहसील पहुंचे और रेलवे की ओर से सार्वजनिक रास्ता बंद करने के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सभा गोसीकुआं भूड़ाई जाने के लिए टनकपुर-खटीमा मुख्य मार्ग से एक रास्ता रेलवे लाइन पार कर गांव पहुंचता है। वर्तमान में रेलवे टनकपुर-बरेली रेल लाइन ब्रॉड गेज कर रहा है। इससे रेलवे लाइन पार कर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर विभाग बैरियर लगाकर कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर बनवा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग ने रेलवे आवासीय कमरों पर ग्रामीणों के लिए चेतावनी लिखी है कि निर्माण कार्य के बाद यह रास्ता बंद कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि यह मार्ग दो-दो गांवों का जोड़ने का काम करता है। गांव की आबादी पांच हजार से अधिक है। रेलवे की ओर से रास्ता बंद करने से दो गांवों के करीब पांच हजार ग्रामीणों की आवाजाही प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले भी रेलवे रास्ता बंद करने की चेतावनी दे चुका है। ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद रेलवे ने रास्ता बंद न करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अब तक रास्ता बंद किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आने जाने का यह एक मात्र रास्ता है, जो आजादी से पहले से चला आ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि रास्ता बंद कर दिया गया तो ग्रामीणों के आवागमन में खासी दिक्कत आएगी। ग्रामीणों ने डीएम से रास्ता बंद नहीं करने की मांग की है। प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी, रमेश सिंह, हरिकिशन, संजय सिंह, शोभा देवी, प्रवीन भण्डारी, रमेश चौहान, लालता प्रसाद, गणेश चंद, मुरली भट‌्ट, दिनेश चंद, नंदा, जीवंती देवी, मंजू देवी, गजेंद्र चंद, दीपक जोशी, गोपाल सिंह, बॉबी खोलिया, चन्दू आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें