ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखटीमा में बच्चों से भरी मैजिक को बस ने मारी टक्कर

खटीमा में बच्चों से भरी मैजिक को बस ने मारी टक्कर

सिविल कोर्ट के सामने बच्चों से भरी मैजिक को निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। शनिवार को सितारगंज रोड स्थित सिटी...

खटीमा में बच्चों से भरी मैजिक को बस ने मारी टक्कर
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 22 Jul 2017 06:29 PM
ऐप पर पढ़ें

सिविल कोर्ट के सामने बच्चों से भरी मैजिक को निजी बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चे घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। शनिवार को सितारगंज रोड स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल में छुट्टी के बाद मैजिक संख्या यूके 06 टीए 4185 बच्चों को लेकर खटीमा की ओर आ रही थी। सिविल कोर्ट के सामने सितारगंज की ओर जा रही निजी बस संख्या यूपी31टी-9287 ने मैजिक में टक्कर मार दी। टक्कर से मैजिक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। वाहन पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। स्कूल वाहन पलटते देखकर स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने वाहन से बच्चों को निकाल कर सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया। स्कूल वाहन पलटने की सूचना मिलते ही अभिभावक़ भी सीएचसी पहुंच गए। घायलों में 13 वर्षीय अयान रजा, 13 वर्षीय दीपिका और 12 वर्षीय अर्चना को मामूली चोट आई। डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि बच्चों को मामूली चोट आई हैं। मरहम-पट्टी के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मैजिक वाहन और बस दोनों को कब्जे में ले लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें