ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरएनएच घोटाले की जांच के लिए 2 जून को रुद्रपुर में प्रदर्शन

एनएच घोटाले की जांच के लिए 2 जून को रुद्रपुर में प्रदर्शन

एनएच-74 मुआवजा घोटाले की जांच को लेकर 2 जून को रुद्रपुर में होने वाली रैली सफल बनाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने लोनिवि...

एनएच घोटाले की जांच के लिए 2 जून को रुद्रपुर में प्रदर्शन
Center,HaldwaniSat, 27 May 2017 06:35 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच-74 मुआवजा घोटाले की जांच को लेकर 2 जून को रुद्रपुर में होने वाली रैली सफल बनाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। शनिवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने लोनिवि विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते कहा कि भाजपा सरकार ने हाईवे निर्माण में हुए घोटाले की जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और वह मामले में लीपापोती कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईवे में हुए बड़े घोटाले की जांच को लेकर 2 जून को रुद्रपुर में एक रैली निकालकर सरकार से घोटाले की निष्पक्ष जांच कर दोषी नेता, अफसर और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग करेगा। बिष्ट ने कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार, भयमुक्त शासन की घोषणा के बाद प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में एनएच-74 निर्माण में हुए घोटाले का खुलासा किया था। भाजपा के शासन में आते ही घोटाले की जांच में लीपापोती की जा रही है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने कहा एनएच हुए घोटाले की जांच को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन में खटीमा से 150 कार्यकर्ता जाएंगे। यहां कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजू जुनेजा, अर्जुन सिंह रौतेला, दलजीत गौराया, रबीश भटनागर, नफीस अंसारी, नईम रिजवी, नासिर खान, गणेश मुडेला, राजू सोनकर, प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें