ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरखटीमा में महिलाओं ने शराब ठेके पर जड़ा ताला

खटीमा में महिलाओं ने शराब ठेके पर जड़ा ताला

चकरपुर में आबादी और मंदिर के पास खुली अंग्रेजी और देसी मिश्रित शराब की दुकान का विरोध करते हुए महिलाओं ने ठेका बंद कराकर दुकान के आगे धरने पर बैठ गईं। दुकान बंद कराने को लेकर महिलाओं और सेल्समैन में...

खटीमा में महिलाओं ने शराब ठेके पर जड़ा ताला
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 04 Jul 2017 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

चकरपुर में आबादी और मंदिर के पास खुली अंग्रेजी और देसी मिश्रित शराब की दुकान का विरोध करते हुए महिलाओं ने ठेका बंद कराकर दुकान के आगे धरने पर बैठ गईं। दुकान बंद कराने को लेकर महिलाओं और सेल्समैन में तीखी नोक-झोंक हुई। महिलाओं ने दो टूक कहा कि जब तक ठेका आबादी क्षेत्र से नहीं हटाया जाएगा, उनका विरोध जारी रहेगा।सोमवार देर रात महिलाएं आबादी क्षेत्र में ठेकेदार की शराब दुकान बंद कराने पहुंच गईं। यहां सेल्समैन से नोक-झोंक के बाद महिलाओं ने ठेका बंद करवाकर दुकान के आगे धरना शुरू कर दिया। महिलाओं ने कहा कि ठेकेदार ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते मानक पूरे किये बगैर आबादी और मंदिर के पास दुकान खोल दी है। आबादी क्षेत्र में दुकान खुलने से गांव का माहौल खराब हो रहा है। शाम होते ही शराबी ठेके के पास कैंटीन में शोर-शराबा करते हैं। महिलाओं ने कहा कि शराबी पास स्थित मंदिर में जाकर गंदगी फैला रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि आबादी और मंदिर के पास शराब दुकान जब तक नहीं हटाई जाती, वह शराब दुकान खुलने नहीं देंगी। महिलाओं ने सोमवार को एसडीएम को भी मांग पत्र देकर शराब दुकान हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने दुकान को शीघ्र नहीं हटाया तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यहां हीरा देवी, ललिता देवी, बसन्ती देवी, पार्वती देवी, मुन्नी देवी, सावित्री चंद, सरस्वती देवी, कौशल्या देवी, गायत्री धामी, लक्ष्मी देवी, रेनू देवी, कमला देवी, गीता, अंजू चंद, हेमा देवी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें