ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरकोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष ने वित्तीय साक्षरता अभियान की दी जानकारी

कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष ने वित्तीय साक्षरता अभियान की दी जानकारी

ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुभाष बेहड़ ने अरविन्द नगर नंबर 9 में हुई किसानों की गोष्ठी में वित्तीय साक्षरता अभियान की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से बैंक की योजनाओं का अधिक...

कोआपरेटिव बैंक अध्यक्ष ने वित्तीय साक्षरता अभियान की दी जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 22 Jun 2017 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुभाष बेहड़ ने अरविन्द नगर नंबर 9 में हुई किसानों की गोष्ठी में वित्तीय साक्षरता अभियान की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से बैंक की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।गुरुवार को अरविंदनगर में किसानों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सुभाष बेहड़ ने सहकारी ग्राम योजना के तहत साक्षरता अभियान के साथ मुद्रा ऋण, जेएलजी, नाबार्ड डेयरी, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिस्ड कॉल कर सहकारी समिति के सदस्य बनें। क्षेत्र के कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के नोफिल खाते खोलने की जानकारी दी। उन्होंने का कि इन छात्रों की सुरक्षा बीमा की पहली किश्त बैंक अदा करता है। उन्होंने सभी खाताधारकों से अपने खाते आधारकार्ड से लिंक कराने की अपील की। बैंक अफसरों ने किसानों को ऋण योजनाओं, नाबार्ड की योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर बैंक के उपमहाप्रबंधक संदीप कुमार, नरेशचन्द्र, प्रबंधक टीपी वर्मा, मानवेन्द्र सिंह, भवतोष आचार्य, हर्ष तिवारी, प्रिंस मैसी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें