ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुर10-12 दिनों में सीबीआई शुरू कर सकती है जांच !

10-12 दिनों में सीबीआई शुरू कर सकती है जांच !

एनएच हाईवे घोटाले की सीबीआई जांच की सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि 10-12 दिनों में सीबीआई रुद्रपुर पहुंचकर जांच शुरू कर सकती है। हालांकि सूत्रों के अनुसार अब तक नोटिफिकेशन नहीं हुआ है।...

10-12 दिनों में सीबीआई शुरू कर सकती है जांच !
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSat, 24 Jun 2017 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच हाईवे घोटाले की सीबीआई जांच की सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि 10-12 दिनों में सीबीआई रुद्रपुर पहुंचकर जांच शुरू कर सकती है। हालांकि सूत्रों के अनुसार अब तक नोटिफिकेशन नहीं हुआ है। वहीं मामले की जांच कर रही एसआईटी भी अधिकारी, कर्मचारियों और काश्तकारों से हुई पूछताछ के बाद दर्ज बयान के दस्तावेज तैयार कर रही है। एनएच-74 फोरलेन प्रोजेक्ट में लैंड यूज चेंज के मामलों में मानकों को ताक पर मुआवजा बांटा गया था। मामले में सिडकुल चौकी में एनएचएआई के नजीबाबाद और रुद्रपुर के परियोजना निदेशक, एनएचएआई के रिजनल ऑफिस देहरादून के अधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यालय में तैनात रीडर, पेशकार, तहसीलदार, लेखपाल, चकबंदी अधिकारी और उनके कार्यालय से जुड़े कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच एसआईटी को सौंपी गई थी। इस बीच एसआईटी ने छापामार कार्रवाई कर कई दस्तावेज जांच को कब्जे में भी लिए थे। सीबीआई जांच न होने की अटकलों के बीच एसएसपी डा.सदानंद दाते ने पांच सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर जांच तेज कर दी थी। लेकिन बीते दिनों सीबीआई जांच को हरि झंडी मिल गई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीबीआई जांच में 10 से अधिक दिन और लग सकता है। इसके बाद सीबीआई कभी भी रुद्रपुर पहुंचकर जांच अपने हाथ में ले सकती है। विवादित भूमि पर भी बंटा मुआवजा एसआईटी एनएच हाईवे घोटाले की जांच कर रही है। ऐसे में अब तक 90 अधिकारी, कर्मचारी और काश्तकारों को नोटिस भेजा था। जिसमें से 52 से पूछताछ की जा चुकी है। एसएसपी डा.सदानंद दाते ने बताया कि अब तक हुई पूछताछ और जांच में कई तथ्य सामने आए हैं। इसमें विवादित भूमि पर भी एक पक्ष के आब्जेक्शन उठाने पर भी दूसरे पक्ष को मुआवजा दिया गया है। नोटिस के बाद हुई 143 की जानकारी एसआईटी के मुताबिक काश्तकारों से भी पूछताछ की जा रही है। सितारगंज निवासी एक काश्तकार से पूछताछ में पता चला कि उसे उसके भूमि के अकृषक होने की जानकारी ही नहीं है। जब उसे एसआईटी ने नोटिस दिया, उसके बाद ही उसे उसकी कृषि भूमि का 143 होने की जानकारी मिली। इस संबंध में उसने एसआईटी को बयान भी दिए हैं। मंगलवार को उपस्थित होंगे पीसीएस अधिकारी जांच कर रही एसआईटी ने बीते दिनों चार पीसीएस अधिकारी और तीन एनएचएआई के अधिकारियों को नोटिस भेजा था। एनएचएआई के अधिकारियों से एसआईटी पूछताछ कर चुकी है लेकिन पीसीएस अधिकारी अब तक नहीं पहुंचे। एसआईटी प्रभारी सीओ स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पीसीएस अधिकारियों को मैसेज भेजा गया है। संभवत वह मंगलवार को अपने बयान दर्ज करवा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें