ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरतमंचे के बल पर सिडकुल कर्मी से लूटी बाइक

तमंचे के बल पर सिडकुल कर्मी से लूटी बाइक

बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सिडकुल कर्मी युवक से बाइक समेत नकदी और अन्य कागजात लूट लिए। शोर शराबा होने पर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले।...

तमंचे के बल पर सिडकुल कर्मी से लूटी बाइक
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरSun, 20 Aug 2017 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर सिडकुल कर्मी युवक से बाइक समेत नकदी और अन्य कागजात लूट लिए। शोर शराबा होने पर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिले। तहरीर पुलिस को सौंप दी गई है। शनिवार शाम शांतिपुरी नंबर 2 ढांकानी निवासी सिडकुल कर्मी भूपाल सिंह बिष्ट पंतनगर सिडकुल स्थित एलजीबी कंपनी से ड्यूटी कर बाइक यूके 06एएम 4022 से घर लौट रहा था। रास्ते में भूपाल का पीछा कर रहे तीन बाइक सवार बदमाशों ने गौला स्टोन से कुछ दूरी पर उसका रास्ता रोक लिया। इस पर भूपाल ने बाइक की स्पीड कम कि तो बदमाशों ने उसे रोक लिया। जबकि एक बदमाश ने डंडे से वार कर भूपाल सिंह को गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने भूपाल पर तमंचा तान दिया। साथ ही उसे पकड़कर धान के खेत में ले गये। जहां बदमाशों ने उसके पास से गाड़ी के कागजात, रुपये और जरूरी कागजों से भरा पर्स भी छीन लिया। बाद में वे भूपाल की बाइक लेकर किच्छा-हल्द्वानी मुख्य मार्ग की तरफ फरार हो गये। आरोप है कि बदमाश उसे जान से मारने की धमकी भी दे गये। बाद में सूचना पर पहुंची पंतनगर व किच्छा पुलिस ने जानकारी ली। साथ ही पुलिस को घटना स्थल के पास डंडा व एक जोड़ी चप्पल तथा छीना गया मोबाइल फोन मिला। पीड़ित ने घटना की तहरीर पंतनगर थाना पुलिस को सौंप दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें