ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुर60 से 65 प्रतिशत अंक की बाध्यता से भड़का एबीवीपी

60 से 65 प्रतिशत अंक की बाध्यता से भड़का एबीवीपी

बीए और बीएससी प्रथम में दाखिला लेने के लिए 60 से 65 प्रतिशत अंकों की बाध्यता से क्षेत्र के अधिकांश छात्र संस्थागत पढ़ाई करने से वंचित हो रहे हैं। इससे छात्रों की समक्ष कॉलेज में दाखिला लेकर बेहतर...

60 से 65 प्रतिशत अंक की बाध्यता से भड़का एबीवीपी
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 08 Aug 2017 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

बीए और बीएससी प्रथम में दाखिला लेने के लिए 60 से 65 प्रतिशत अंकों की बाध्यता से क्षेत्र के अधिकांश छात्र संस्थागत पढ़ाई करने से वंचित हो रहे हैं। इससे छात्रों की समक्ष कॉलेज में दाखिला लेकर बेहतर शिक्षा लेने की समस्या आ रही है। मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अंको की बाध्यता को लेकर कॉलेज में प्रदर्शन और प्रभारी प्राचार्य का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने तत्काल 40 से 45 प्रतिशत अंक वाले विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग उठाई। साथ ही कड़े विरोध की धमकी दी।मंगलवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ अध्यक्ष अनिल चंद के नेतृत्व में बीए और बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 60 से 65 प्रतिशत अंकों की बाध्यता के विरोध में प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. गीता श्रीवास्तव को दिए मांग पत्र में कहा कि महाविद्यालय में बीए और बीएससी में 60 से 65 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है जबकि कम अंक पाने वाले छात्र प्रवेश लेने से वंचित हो रहे हैं। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बीए और बीकॉम में 40 प्रतिशत अंक और बीएससी में 45 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश देने की मांग की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया तो एबीवीपी कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यहां पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अजय सिंह, एबीवीपी नगर अध्यक्ष शशांक बिष्ट, सरफराज हुसैन, संदीप धामी, सूरज जोशी, संदीप धामी, सिद्धांत सिंह, सुमित, दीपेश, सतवंत, नारुफ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें