ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरशांतिपुरी में अभियान के अन्तिम दिन 750 ने ली स्वच्छता शपथ

शांतिपुरी में अभियान के अन्तिम दिन 750 ने ली स्वच्छता शपथ

क्षेत्र में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के स्वच्छता अभियान के अन्तिम दिन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने जीआईसी शांतिपुरी में करीब 750 स्कूली बच्चों समेत विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों को...

शांतिपुरी में अभियान के अन्तिम दिन 750 ने ली स्वच्छता शपथ
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरMon, 02 Oct 2017 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के स्वच्छता अभियान के अन्तिम दिन सोमवार को क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने जीआईसी शांतिपुरी में करीब 750 स्कूली बच्चों समेत विद्यालय स्टाफ व ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शांतिपुरी में आशा फेसिलेटर रीवा राठौर ने आशा कार्यकत्रियों अस्पताल स्टाफ व ग्रमीण महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जबकि राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सूर्यनगर में समाजसेवी दीपक देव और राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जय ग्राम में प्रधान सरस्वती देउपा ने स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानाचार्य एसके सिंह, एएनएम राधिका धामी, हीरा मेहता, पीटिए अध्यक्ष इन्दर मेहता, दीपक सिंह देव, देवेन्द्र कोरंगा, दिग्विजय खाती, तारा सिंह कोरंगा, संदीप कार्की, नवीन भट्ट, देवेन्द्र ढोंडियाल, आशा कार्यकत्री दीपा कोरंगा, मंजू बिष्ट, रीता कोरंगा, मुन्नी बिष्ट, ममता नेगी, पूनम देवी, बबिता रानी, नीमा पाण्डा, प्रेमा थापा, गागरी, पुष्पा दानू, नीरू कोरंगा, कमला देवी, बसन्ती पाल, पुष्पा बिष्ट, रीतू ,डा. बीसी भट्ट व छात्र-छात्राएं थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें