ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरसितारगंज में व्यापारी के तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

सितारगंज में व्यापारी के तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

अगवा व्यापारी रवीश कुमार गर्ग उर्फ दीपक की शनिवार रात सकुशल वापसी के बाद पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने फिरौती के 2.25 लाख रुपये की नगदी, मोबाइल, सिम...

सितारगंज में व्यापारी के तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
Center,HaldwaniSun, 28 May 2017 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अगवा व्यापारी रवीश कुमार गर्ग उर्फ दीपक की शनिवार रात सकुशल वापसी के बाद पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने फिरौती के 2.25 लाख रुपये की नगदी, मोबाइल, सिम और बाइक और असलहे बरामद किए। इस दौरान गिरोह के सरगना समेत पांच आरोपी फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक सीमेंट कारोबारी वार्ड एक चिंतीमजरा निवासी रवीश कुमार गर्ग पुत्र राजेंद्र 19 मई की शाम दुकान बंद कर सिसौना से वापस घर की ओर जा रहे थे, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे। व्यापारी की स्कूटी बरुआबाग के निकट लावारिस मिली थी। दीपक अग्रवाल ने अपने बहनोई रवीश के अपहरण का केस दर्ज कराया था। एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि 21 मई को अगवा रवीश को छोड़ने के एवज में परिजनों के मोबाइल पर अज्ञात बदमाशों ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। एसएसपी सदानंद दाते के नेतृत्व में पुलिस की विभिन्न टीमें व्यापारी को बरामद करने के लिए लगाई गई थी। फिरौती की रकम 15 लाख रुपये तय होने के बाद एएसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, सीओ सितारगंज, खटीमा और काशीपुर ने शनिवार को बदमाशों की घेराबंदी कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद फिरौती की रकम प्राप्त कर अगवा रवीश को छोड़ने आए बदमाश बूटा सिंह पुत्र गुरदीप निवासी ग्राम टुकड़ी नानकमत्ता, रविन्द्र सिंह उर्फ रवि निवासी मुडलिया अमरिया, चरनजीत सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी नकुलिया संतफार्म को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सरगना समेत पांच बदमाशों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सबसे पहले पत्नी से मांगी फिरौती सितारगंज। व्यापारी रवीश का अपहरण कर बदमाश वनक्षेत्र में ले गये। बदमाशों ने व्यापारी के फोन से उसकी पत्नी सारिका गर्ग के मोबाइल नम्बर पर फिरौती के लिए काल किया। बदमाशों ने फोन पर 2 करोड़ की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं मिलने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद 50 लाख, इसके बाद 15 लाख में फिरौती की डील हो गई। फिरौती लेने के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिये गये। फिरौती मांगने के लिए चुनते थे रात का समयसितारगंज। रवीश कुमार के अपहरणकर्ता फिरौती की रकम प्राप्त करने के लिए रात का समय चुनते थे। फिरौती की डील होने से पहले व्यापारी के परिजनों से बदमाशों की मोबाइल पर करीब 8 बार वार्ता हुई है। बदमाश पुलिस को छकाने के लिए अगवा व्यापारी को रखने वाले स्थान से लगभग 20 से 90 किमी के दायरे में जाकर वार्ता करते थे। एसएसपी के अनुसार सिसईखेड़ा स्थान तय होने से पहले बदमाशों ने बिज्टी मार्ग को भी चुना था। बदमाशों को चकमा देने के लिए एएसपी देवेंद्र पिंचा उनकी टीम ने वाहनों की आवाजाही बंद कर पुलिस फोर्स को उस मार्ग में घंटों पहले लगा दिया। लेकिन बदमाशों के नहीं आने पर फिर सिसईखेड़ा का स्थान तय हो गया। इसके बाद अपहरण का खुलासा किया गया। बदमाशों के कब्जे से बरामद सामान सितारगंज। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों बदमाशों के कब्जे से फिरौती के 2.25 लाख रुपये, 315 बारे के दो तमंचे, 12 बोर की पोनिया, 315 बारे के दो कारतूस, 2 बाइक, 7 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों ने मोबाइल, सिमकार्ड यूपी के रामपुर से खरीदे हैं।बदमाशों ने व्यापारी के साथ जंगलों को ठिकाना बनाया सितारगंज। व्यापारी रवीश कुमार का अपहरण कर बदमाश बूटा सिंह, रविंद्र, चरनजीत सिंह, शमशेर सिंह सम्मी, मोटा, बलजीत सिंह, निशान सिंह, समर सिंह संधु ने व्यापारी को जबरन बाइक पर बैठा लिया। आरोपी सिडकुल मार्ग से होते हुए सिसौना की पुरानी पुलिस चौकी, कश्मीरी फार्म से गुजरकर ग्राम टुकड़ी बिचवा जंगल में डैम किनारे जंगल में ले गये। बदमाशों ने अगवा व्यापारी को रखने के लिए वन क्षेत्र का ही इस्तेमाल किया। आरोपियों ने किसी घर का अपहरण के मामले में प्रयोग नहीं किया। इंसेट-बाइक मैकेनिक रविन्द्र सिंह ने दी थी अगवा व्यापारी की लोकेशन सितारगंज। पुलिस गिरफ्त में व्यापारी रवीश कुमार गर्ग को अगवा करने वाले गिरोह के सदस्य रविंद्र उर्फ रवि ने व्यापारी की लोकेशन बदमाशों को दी थी। पुलिस के अनुसार मुडलिया ब्लाक अमरिया निवासी बदमाश रविंद्र की रवीश गर्ग की सीमेंट की दुकान के बगल में बाइक मैकेनिक का काम सीखता था। वह व्यापारी की दिनचर्या से परिचित था। उसने ही अन्य बदमाशों को रवीश कुमार गर्ग का नाम चुन कर दिया था। 19 मई की शाम दुकान बंद कर व्यापारी के स्कूटी से जाते समय आरोपी ने बाइक पर सवार बदमाशों को रवीश की लोकेशन दी थी। इसके बाद बदमाशों ने व्यापारी का बरुआबाग के निकट से अपहरण कर लिया। व्यापारी को अगवा करने के बाद बदमाशों ने बांट रखे थे काम सितारगंज। व्यापारी को अगवा करने के बाद चिह्नित 8 बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से फिरौती, अपहरण और रखरखाव के काम को अंजाम दिया। बदमाश समर सिंह उर्फ सम्मी गैंग का लीडर था। उसका साथी पंजाब निवासी मोटा अपहरण के बाद डीलिंग का सारा काम करता था। समर और मोटा के निर्देश पर ही अन्य छह बदमाशों ने फिरौती के लिए अपनी लोकेशन पीलीभीत के न्यूरिया, जहानाबाद, जटपुरा, स्वार, पुलभट्टा, बिलासपुर आदि क्षेत्रों में दर्शायी। ताकि पुलिस टीमें गुमराह हो सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें