ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुर23 पटवारियों का काम चार के जिम्मे

23 पटवारियों का काम चार के जिम्मे

सितारगंज तहसील और नानकमत्ता उपतहसील के 23 हल्कों का कार्य अब चार पटवारियों ने संभाला है। एक पटवारी को सात पट्टी तक के क्षेत्र दिए गए हैं। एक पटवारी के पास राजस्व निरीक्षक का भी चार्ज है। इससे जनता की...

23 पटवारियों का काम चार के जिम्मे
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरTue, 25 Jul 2017 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सितारगंज तहसील और नानकमत्ता उपतहसील के 23 हल्कों का कार्य अब चार पटवारियों ने संभाला है। एक पटवारी को सात पट्टी तक के क्षेत्र दिए गए हैं। एक पटवारी के पास राजस्व निरीक्षक का भी चार्ज है। इससे जनता की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ना तय हैं। 23 पटवारियों और एक राजस्व निरीक्षक का कार्य चार पटवारी समय पर कैसे पूरा कर पाएंगे। सितारगंज व नानकमत्ता उपतहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो की स्थायी नियुक्ति नहीं होने से सप्ताह में तीन-तीन दिन इन्हीं पटवारियों से अस्थायी कार्य लिया जा रहा है। जनपद के सभी तहसीलों में लम्बे समय से तैनात राजस्व उपनिरीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसमें सितारगंज तहसील से भी राजकुमार, शमशेर हुसैन, संजय कुमार, दलजीत सिंह का ट्रांसफर किया गया। इनको आदेश के बाद कार्यमुक्त कर दिया गया, लेकिन सितारगंज तहसील में ट्रांसफर किए पटवारियों ने ज्वाइनिंग नहीं दी। इससे अधिकांश हल्के खाली हैं। तहसीलदार शेर सिंह ग्वाल ने सुरेश लोहनी और मुकेश कुमार को नानकमत्ता उपतहसील के 10 हल्के सौंपे हैं। जबकि सितारगंज तहसील के रामअवतार को सात हल्के दिए हैं। परमेश्वरी लाल को छह हल्कों के प्रभार के साथ कानूनगो का प्रभार दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें