ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुद्रपुरदिल्ली-पंतनगर-दून हवाई सेवा 15 सितंबर से

दिल्ली-पंतनगर-दून हवाई सेवा 15 सितंबर से

पंतनगर एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पहले चरण में 15 सितंबर से दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि इससे संबंधित सभी...

दिल्ली-पंतनगर-दून हवाई सेवा 15 सितंबर से
हिन्दुस्तान टीम,रुद्रपुरThu, 17 Aug 2017 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

पंतनगर एयरपोर्ट से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत पहले चरण में 15 सितंबर से दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। एयरपोर्ट निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि इससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही इसकी डीजीसीए से अनुमति भी मिल गई है। इसके लिए हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर डेक्कन से करार किया गया है। यह हवाई सेवा के शुरू होने से कुमाऊं से गढ़वाल पहुंचने में समय की बचत के साथ दिल्ली के लिए हवाई किराये में भी कमी आएगी। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में अपने पंतनगर एयरपोर्ट को जोड़ते हुए दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच 15 सितंबर से हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है। शुरुआत में प्रतिदिन 12-24 सीटर विमान से शुरू होने वाली इस हवाई सेवा को यात्रियों के रुझान पर विस्तारित करने की योजना है। इसका किराया पांच सौ रुपये से पच्चीस सौ रुपये के बीच होगा, जो पहले टिकट बुक कराने पर निर्भर करेगा। इस सेवा के शुरू होने के बाद द्वितीय चरण में दिसंबर से लखनऊ-पंतनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। इसके लिए हवाई सेवा प्रदाता कंपनी सुप्रीम एयर से करार किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें